Kanpur News: इंटरनेट मीडिया की खौफनाक दीवानगी, रील बना रहे युवक की मौत, दोस्त शव छोड़ भागे
Kanpur Road Accident कानपुर में रील बनाते हुए एक युवक की मौत हो गई। रामा मेडिकल कालेज के सामने ओवर ब्रिज पर रील बना रहा था। इसी दौरान बस से टक्कर हो गई। उसको घर ले जाने की बजाय ग्रामीणों के आने पर उसके दोस्त उसे छोड़कर भाग गए। वहीं स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चौबेपुर(कानपुर)। इंटरनेट मीडिया की खौफनाक दीवानगी देखने को मिली। रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। ओवरब्रिज पर रील बनाते समय हादसा हुआ। वहीं, उसके दोस्त शव को छोड़कर भाग गए। अब उन्हीं पर हत्या का आरोप लगा है।
बिठूर थाना क्षेत्र के रामा मेडिकल कालेज के सामने ओवर ब्रिज पर रील बने रहे युवक की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक से मृतक को घर लेकर जा रहे दोस्त,ग्रामीणों के रोकने पर पचोर गांव के पास शव छोड़ कर भाग निकले। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की है। दोस्तोंं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे है।
बिठूर थाना क्षेत्र के रामा मेडिकल कालेज के सामने ब्रिज पर शनिवार की शाम क्षेत्र के बनी गांव के मजरा गंभीरपुर निवासी 27 वर्षीय विशाल उर्फ बल्लू कटियार पुत्र स्व शंभू कटियार,दोस्त शिवा गौतम और संतोष के साथ रील बनाने के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक इस दौरान हाईवे पर बस की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल विशाल की सिर में चोट आने से मौत हो गई। साथी की मौत होने से घबराएं दोनों युवकों ने मृतक के शव को बाइक के बीच दबा कर गांव जा रहे थे।
पचोर गांव के पास रिंग रोड पुलिया के पास बाइक गिरने से एकत्र हुए ग्रामीणों द्वारा रोकने पर दोनों युवक विशाल के शव को छोड़ कर भाग निकले। इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि देर रात तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है। रील बनाने के दौरान रामा मेडिकल कालेज के वर ब्रिज पर हादसा हुआ है। जिसमें युवक की मौत हुई है। दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। स्वजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
अविवाहित था मृतक,पिता की हो चुकी है मृत्यु
गंभीरपुर निवासी विशाल उर्फ बल्लू कटियार अविवाहित था। उसके पिता शंभू कटियार की कुछ वर्षों पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। बल्लू दो भाइयों में छोटा था। वह और उसके साथी शिवा व संतोष दोस्त थे और तीनों एक साथ मजदूरी करते थे। शनिवार को त्योहार पर तीनों रील बनाने के लिए निकले थे। जहां हादसे में बल्लू की मौत हो गई। पुलिस ने ओवर ब्रिज पर खून पड़ा मिलने पर हादसे होने की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।