Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjwala 2.0 Launching: प्रमाण पत्र पाकर महिलाओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, कहा; मोदी-योगी ने सच किया सपना

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 08:59 PM (IST)

    सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस लाइन में उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ करने के बाद जिले के गैस एजेंसी संचालकों ने चयनित महिला लाभार्थियों को योजना के तहत निश्शुल्क कनेक्शन व सिलिंडर दिए। जिन्हें पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

    Hero Image
    महोबा में दस लाभार्थियों को योजना के तहत प्रमाण पत्र देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    महोबा, जेएनएन। उज्जवला 2.0 की शुरूआत होते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में गजब का उल्लास का देखने को मिला। इस बात से इन्कार नहीं किया जाा सकता की प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना से माताओं-बहनों को बड़ी राहत दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर योजनाओं से लाभान्वित किया। उसके बाद इन लाभार्थियों को एजेंसियों के माध्यम से सिलिंडर-चूल्हा भी दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ujjwala 2.0 की लांचिंग पर बोले सीएम याेगी- बदल रहा बुंदेलखंड, नारी गरिमा और सुरक्षा में प्रदेश ने गढ़ा कीर्तिमान

    इन्हें मिले प्रमाण पत्र: भटीपुरा की ममता, फतेहपुर बजरिया महोबा की मंजू, भीतरकोट महोबा की देवकली, दमौरा की मनू, चिकारा महोबा की सीमा कुमारी, इंदिरा नगर कबरई की जैतून, शास्त्री नगर कबरई की आशा, गुढ़ा की हीरामनी, खन्ना की सुमन, मदारपुर की रजिया बेगम को मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से उज्ज्वला 2.0 का प्रमाण पत्र सौंपा।  

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के जीवन में रोशनी बिखेरेगी Ujjwala 2.0, प्रधानमंत्री ने दिया स्वच्छ ऊर्जा का अधिकार: हरदीप सिंह पुरी

    चयनित लाभार्थियों को वितरित किए गए सिलिंडर: सीएम योगी के पुलिस लाइन में उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ करने के बाद जिले के गैस एजेंसी संचालकों ने चयनित महिला लाभार्थियों को योजना के तहत निश्शुल्क कनेक्शन व सिलिंडर दिए। जिन्हें पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

    यह भी पढ़ें: सीएम की एक झलक पाने को बेताब हुए लोग, तस्वीरों में देखें उज्जवला 2.0 की लांचिंग

    विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम भरवारा स्थित वैष्णवी इंडेन गैस एजेंसी के संचालक अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि योजना के तहत चयनित शीला निवासी गौरहारी, सुनीता निवासी भरवारा, भारती निवासी विजयपुर, कुसुम निवासी भरवारा, राजकुमारी भटेवरकला सहित 10 लाभार्थियों को निशुल्क कनेक्शन व गैस सिङ्क्षलडर दिए गए। इस दौरान एजेंसी के भूपेश कौशिक, माहुल गुप्ता, ङ्क्षटकू विश्वकर्मा, कमलेश राजपूत आदि मौजूद रहे। इसी तरह अन्य जगहों पर वितरण किया गया। 

    यह भी पढ़ें: गोरखगिरि में जल्द बनेगा रोपवे, प्रस्ताव भेजने को CM Yogi ने दिया आदेश

    जानिए क्या कहती हैं जनपद की महिलाएं: 

    • मंजू कहतीं है कि गैस सिलेंडर मिलने से अब धुआं से मुक्ति मिलेगी। अभी तक खाना बनाने में काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब खाना जल्द बन सकेगा। 
    •  लाभार्थी आशा भी खासी खुश नजर आ रही थीं। उनका कहना था कि खाना बनाने में ही पूरा दिन व्यतीत हो जाता था और लकड़ी कंडे का भी इंतजाम करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें आसानी होगी और घर के अन्य काम भी समय से पूरे कर सकेंगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। 
    •  भटीपुरा निवासी ममता बोलीं कि परिवार का खाना तैयार करने के लिए लकड़ी कंडा का सहारा लेना पड़ता था, अब रसोई गैस का उपहार मिलने से खाना बनाना आसान हो जाएगा।
    •  शास्त्री नगर कबरई निवासी आशा ने कहा कि अब धुआं से झुटकारा मिल जाएगा और खाना बनाने मे कोई दिक्कत नहीं आएगी, मेरा सपना सरकार ने पूरा कर दिया। 
    •  मदारपुर की रजिया बेगम कहती हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह भी कभी घरेलू गैस कनेक्शन लेकर गैस चूल्हे पर खाना बना पाएंगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में मिले रसोई गैस कनेक्शन ने उनके इस सपने को साकार कर दिया है।
    • गुढ़ा की हीरामनी बोलीं कि 25 वर्षों से मिट्टी के बने चूल्हे पर ही लकड़ी व उपलों की मदद से खाना बनाती आ रहीं थी। निशुल्क गैस कनेक्शन मिला तो उनके जीने का अंदाज ही बदल जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner