आतंकी हमले में मृतक शुभम के पिता का बयान: 'धर्म पूछा गया, फिर गोली मारी' अमित शाह और CM योगी से मिली मदद
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमलावरों ने पहले धर्म पूछा और फिर गोली मार दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है। मृतक के पिता ने कहा कि अमित शाह ने उनसे बातचीत की और भरोसा दिलाया कि जो भी कार्रवाई होगी वह जनता देखेगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने घटना की दर्दनाक जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमलावरों ने पहले धर्म पूछा और फिर गोली चला दी।
उन्होंने कहा कि शुभम के साथ घोड़े पर पांच लोग ऊपर तक गए थे, जिसमें आतंकियों ने सबसे पहले शुभम को निशाना बनाकर सीधे सिर पर बहू के सामने गोली मारी, बहू ने जब खुद को गोली मारने की जिद की तो आतंकी बोले बाकी तुम्हे दोबारा देखेंगे।
मृतक शुभम के पिता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे बातचीत की और भरोसा दिलाया कि जो भी कार्रवाई होगी, वह जनता खुद देखेगी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद का भी विशेष रूप से उल्लेख किया।
इसे भी पढ़ें- कानपुर में PM मोदी का दौरा रद, शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे CM योगी; आतंकी हमले के विरोध में बंद रहेंगे बाजार

हाथीपुर स्थित घर पर बिलखती चाची साधना द्विवेदी (दाएं) व अंजना द्विवेदी (बाएं) व अन्य स्वजन। जागरण
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसी चिंता दिखाई, वैसी कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर सकता। राज्य सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई गई है।
यह घटना एक बार फिर से घाटी में आतंकी गतिविधियों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। केंद्र और राज्य सरकारों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, 8700 ने रद कराए टिकट; कानपुर सेंट्रल पर अलर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।