Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, 8700 ने रद कराए टिकट; कानपुर सेंट्रल पर अलर्ट

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:57 PM (IST)

    कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 8700 यात्रियों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए हैं। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद यात्रियों में दहशत है जिसके चलते उन्होंने मई और जून में होने वाली यात्राएं रद्द कर दी हैं और नैनीताल हरिद्वार जैसे अन्य स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका असर जम्मू जाने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है।

    Hero Image
    सेंट्रल स्टेशन पर गश्त करते जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह व पुलिस टीम। जीआरपी

    -जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता के राजेंद्र अपने बेटों, पत्नी और परिवार समेत 28 मई को कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस से श्रीनगर, पहलगाम घूमने जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन टिकट रद करा दिया है। विश्व बैंक बर्रा के देवेंद्र ने भी जम्मू की 30 अप्रैल की टिकट निरस्त करा दी है। वे अब नैनीताल, हरिद्वार की ओर जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही कानपुर व आसपास क्षेत्रों में अब तक 8700 लोगों ने टिकट निरस्त करा दिए हैं। इससे जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री घट गए हैं। मई और जून की यात्राएं रद करके लोग दूसरे क्षेत्रों की टिकट बुक करा रहे हैं।

    यात्रियों ने रद कराने शुरू किए टिकट

    कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है, जिससे लोग जम्मू और कश्मीर की ओर जाते हैं। इसके साथ ही मां वैष्णा देवी धाम के लिए चलने वाली ट्रेनों में भी यात्रा करते हैं। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वहां से लौटने वालों में दहशत देखकर दूसरे यात्रियों ने भी टिकट रद कराने शुरू कर दिए हैं।

    बुधवार को लगभग 35 यात्री आरक्षित टिकट बुकिंग केंद्र पहुंचे। अपने टिकट निरस्त कराकर लौट गए। ऐसे ही कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी समेत आसपास के क्षेत्रों के 87 सौ यात्रियों ने टिकट लौटा दिए हैं। लोग अब हालात ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट गई है। अभी ये संख्या और बढ़ने की आशंका है।

    सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जम्मू क्षेत्र की ट्रेनें सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं।

    सेंट्रल पर अलर्ट, जीआरपी ने खंगाले प्लेटफार्म

    पहलगाम आतंकी घटना के बाद सेंट्रल स्टेशन पर अलर्ट दिखाई पड़ा। बुधवार को पूरे दिन जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के साथ ही आरपीएफ टीमें सतर्क रहीं। 10 प्लेटफार्मों के साथ ही कैंट व सिटी साइड परिसर में भी पड़ताल की गई। संदिग्ध मिले लोगों व यात्रियों से पूछताछ की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएसी व क्यूआरटी टीमों को भी सजग किया गया है।