जागरण संवाददाता, कानपुर। सपा विधायक नसीम सोलंकी के पास एक बार फिर कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा की कॉल आई और दोनों के बीच जबरदस्त कहासुनी हुई। सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव के दौरान जब नसीम ने वनखंडेश्वर मंदिर के दर्शन किए थे, तब भी धीरज ने नसीम को फोन करके आपत्ति जताई थी और खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उस वक्त भी इसी तरह के ऑडियो वायरल हुए थे।
गुरुवार को भी धीरज ने वनखंडेश्वर की घटना का जिक्र करते हुए अपनी बात की शुरू की और अलाव नहीं जलाए जाने को लेकर दोनों भिड़ गए। धीरज का आरोप है कि सीसामऊ के हिंदू क्षेत्रों में अलावा नहीं जल रहे हैं, जबकि नसीम का दावा है कि अलाव जल रहे हैं। दोनों के बीच कहासुनी और तूतू-मैं-मैं इस कदर बढ़ी कि तू-तड़ाक शुरू हो गया।
इस बीच धीरज की ओर से कुछ अमर्यादित बोल कहे गए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर कटाक्ष करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। नसीम भी बोल गईं कि अलवा नहीं चिता न जलवा दें। घटना का आडियो प्रचलित हो रहा है। मामले में नसीम सोलंकी कानूनी कार्रवाई कराने की तैयारी कर रही हैं। वह इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध करेंगी।
पहला ऑडियो धीरज: बहन नमस्कार…। स्वरूप नगर से धीरज चड्ढा बोल रहा हूं।
नसीम : जी बताएं?
धीरज: बहन आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है।
नसीम: बहुत जगह जल रहा है।
धीरज: आपके घर में जल रहा क्या?
नसीम: तमीज से बात करो।
धीरज: तमीज से आप बात करिए.. मोहतरमा। (दोनों के बीच कहना सुनी बढ़ गई।)
नसीम: कहां अलाव जलवाना है.. ये बताओ?
धीरज: हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं? अब अलाव जलवाओ। कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही?
नसीम: अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें।
दूसरा ऑडियो धीरज: हेलो बहन
नसीम: बताएं…
धीरज: बहन अभी हम अपनी रिकॉर्डिंग सुन रहे थे। तुमने कहा- हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे।
नसीम: तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे।
धीरज: हम तुम्हें पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी।
नसीम: अच्छा
धीरज: तुम्हारा तो अच्छा हो गया। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना।
नसीम: एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें।
धीरज: तुम सजायाफ्ता इरफान सोलंकी का इलाज कराओ।
नसीम: हमने कहा कि कहां-कहां अलाव जलवाना है...तुम बताओ।
धीरज: तुम कहां-कहां अलाव जलवाओगी? डिफेंस कॉलोनी में अलाव जलवाकर मौज ले रही हो। शटअप, शटअप…। यू आर आलवेज बदतमीज लेडी।
नसीम: तुम हमको धमकी दोगे।
धीरज: हम धमकी नहीं दे रहे। तुमसे अलाव जलवाने को कहा है।
नसीम: हर जगह अलाव जला है। अगर तुम्हारे पास कोई प्वाइंट हो तो बता दो।
धीरज: अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो। तुम्हीं बड़ी अम्मा बनी घूम रही हो।
नसीम: तुम जब जाओगे दुनिया से तो कोई न कोई तो तुम्हारी चिता में आग लगाएगा।
धीरज: तुम्हारे अखिलेश यादव को इतनी हैसियत है। तुम हिंदुओं की चिता जलवाओगी। जलाओ आकर चिता, मैं अभी तुम्हारे घर आता हूं।
नसीम: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं। तुम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतनी बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो।
धीरज: तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कर लेंगे मेरा। जाओ विधानसभा में उठा देना मुद्दा।
नसीम: तुमको होश है, किससे बात कर रहे हो?
धीरज: तुमसे बात कर रहा हूं। नसीम सोलंकी वर्सेज इरफान सोलंकी सजायाफ्ता मुजरिम से बात कर रहा हूं।
नसीम: तुम्हें कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या?
धीरज: मुझे किसी का डर नहीं है। मैं हिंदू हूं। मैं जान दे दूंगा, लेकिन तेरे जैसे लोगों को मक्कारी नहीं करने दूंगा।
'मैंने कुछ गलत नहीं कहा'
धीरज चड्ढा ने कहा कि नसीम सोलंकी मुस्लिम क्षेत्रों में अलाव जलवा रही हैं। मैंने जब हिंदुओं के क्षेत्रों में अलाव जलाने को कहा तो उन्होंने मेरी चिता जलाने की बात कही। गुस्से में मुझसे भी उल्टा-सीधा निकल गया। स्वरूपनगर पुलिस लगातार मेरे घर में दबिश डाल रही है। परिवार को परेशान किया जा रहा है। मैंने कुछ गलत नहीं कहा।
क्या बोलीं नसीम सोलंकी?
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि खुद को भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा ने बेवजह मुझसे फोन पर अभद्रता की। वह पहले भी ऐसा कर चुका है। उस बार माफ कर दिया था, मगर अब नहीं। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दूंगी।
![]()
भाजपा ने किया किनारा
भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय का कहना है कि धीरज चड्ढा का पार्टी के साथ नाम कभी नहीं सुना। मेरे पिछले सवा साल के कार्यकाल में वह कभी किसी कार्यक्रम में नहीं आया। वह पार्टी का सक्रिय सदस्य भी नहीं है। मैं उसे नहीं जानता हूं। वह हमारे संपर्क में भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।