Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीम सोलंकी की जीत के बाद क्यों भावुक हुए इरफान, शिव मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:48 AM (IST)

    Naseem Solanki कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी सोमवार को महाराजगंज जेल में बंद पति व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचीं। बच्चों से गले लगकर इरफान फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने नसीम सोलंकी से कहा कि वनखंडेश्वर मंदिर समेत सभी क्षेत्रों में विकास कराने के लिए काम की शुरुआत करें। उनके साथ विधायक अमिताभ बाजपेई भी थे।

    Hero Image
    जेल में इरफान से मिलने जाती नसीम सोलंकी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी सोमवार को महाराजगंज जेल में बंद पति व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए बच्चों के साथ पहुंची तो बच्चों से गले लगकर इरफान फूट-फूटकर रोने लगे। बाद में उन्होंने नसीम सोलंकी से कहा कि वनखंडेश्वर मंदिर समेत सभी क्षेत्रों में विकास कराने के लिए काम की शुरुआत करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीम के साथ ही कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहम्मद हसन रूमी और आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी इरफान सोलंकी से मुलाकात की।

    नसीम सोलंकी ने कहा कि जनता की अदालत का फैसला लेकर सोमवार को पूर्व विधायक से मुलाकात की है। दो साल से जेल में बंद पूर्व विधायक ने मुलाकात में कहा कि उनके जेल जाने का नुकसान क्षेत्र की जनता को हो रहा है। अब विधायक बन गई हैं तो विकास कार्य तुरंत शुरू कराएं।

    पहली बार विधायक की तरह मुलाकात हुई है। अभी तक जाली के पीछे खड़े रहकर मिलती रहीं। इस बार जेल के बड़े गेट के दरवाजे खुले और उससे अंदर गईं। बच्चों से मिलने के बाद भावुक हो उठे पूर्व विधायक को सामान्य होने में दस मिनट से भी ज्यादा समय लगा। इसके बाद उन्होंने सीसामऊ का हाल पूछा।

    मतदाताओं का शुक्रिया किया और कहा कि मतदाताओं ने जेल में बंद होने के बावजूद आज मुझे बेगुनाह का प्रमाण पत्र दे दिया है। उनका यह अहसान कभी नहीं चुका सकूंगा। वनखंडेश्वर मंदिर को लेकर हुए विवाद के बारे में कहा कि मैंने भी वहां विकास कार्य कराए थे। लोगों की राय जानकर जो भी जरूरी काम है जरूर कराएं। सभी धार्मिक स्थल और बस्तियों में काम शुरू कराना है।

    सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जनता की अदालत में बेगुनाह साबित होने से इरफान सोलंकी बेहद खुश हैं और अब उम्मीद है कानून की अदालत से भी राहत मिलेगी। कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी लड़ाई लड़ी गई और जीत मिली है। अब सुप्रीम कोर्ट से आगे भी जीत की उम्मीद है।

    बोली बेटी- इतने दिनों बाद पिता से मिलने का मिला मौका

    नसीम सोलंकी के साथ उनकी दोनों बेटियों जारा और जाविया ने भी पिता इरफान सोलंकी से मुलाकात की। जारा ने जेल से बाहर निकलने के बाद कहा कि इतने दिनों बाद पिता से गले मिलने का मौका मिला। इसलिए दोनों बहनें भावुक हो गईं। छोटी बहन तो पापा से मिलकर रोने लगी।

    इसे भी पढ़ें: हिंसक हुआ इमरान समर्थकों का मार्च; प्रदर्शनकारियों ने 4 रेंजर्स को कार से कुचला; शूट एट साइट का आदेश