Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कानपुर में एकलौते बेटे की कांच की बोतल से हमलाकर हत्या, मामूली बात को लेकर हुआ था वि‍वाद

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:03 PM (IST)

    रविवार की देर रात पान की दुकान लगाने वाले युवक का पड़ाेसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान युवक ने दुकानदार पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। दुकानदार को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपित मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    कानपुर में मामूली व‍िवाद को लेकर दुकानदार की हत्‍या।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में मामूली विवाद को लेकर रविवार की देर रात दुकानदार का पड़ाेसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान युवक ने दुकानदार पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। दुकानदार को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपित मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने हत्यारोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दे रही है। चकेरी के अहिरवां यादव नगर निवासी 20 वर्षीय हर्ष शर्मा अहिरवां पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान चलाता था। परिवार में मां शांति‍ और बड़ी बहन पूनम है जबकि पिता बलदेव का निधन हो चुका है।

    नशे की हालत में था आरोपी

    चचेरे भाई विकास ने बताया कि रविवार की रात मवइया मोड़ निवासी इशू यादव नशे की हालत में भाई की दुकान पर आया और हर्ष से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इस बीच इशू ने पास में पड़े कांच के बोतल से हर्ष की गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर हर्ष को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार करीब साढ़े तीन बजे इलाज के दौरान हर्ष ने दम तोड़ दिया।

    आरोपी की तलाश में दब‍िश

    चकेरी थाना प्रभारी चकेरी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि चचेरे भाई विकास की तहरीर पर इशू यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर उसकी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद मां शांति‍ और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Bareilly News: चुन्‍नी से गला कसकर महिला की हत्या, फिर जलाया गया था चेहरा, अच्‍छे घराने से था संबंध

    सैलून संचालक पर पत्‍नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर: शहर में नामी कंपनी का सैलून संचालित करने वाले धीरज थापर पर उनकी पत्नी ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन्स स्थित रामेश्वरम अपार्टमेंट निवासी रितिका थापर ने बताया कि 11 फरवरी 2008 को उनका प्रेम विवाह धीरज थापर निवासी विष्णुपुरी के साथ हुआ था।

    धीरज थापर एक नामचीन सैलून कंपनी की फ्रेंचाइजी सांचालित करते हैं। आरोप है कि शादी के बाद धीरज उन्हें तंग करने लगे। वह कहने लगे कि लव मैरिज करके वह फंस गए। इसके बाद उनके परिवार वालों ने हैसियत के हिसाब से दान दहेज देने की कोशिश की। सात अक्टूबर 2010 को बेटी का जन्म हुआ तो बेटी पैदा होने का ताना देते हुए और परेशान करना शुरू कर दिया।

    स्‍त्रीधन हड़पकर घर से न‍िकाला

    धीरज धापर का व्यवहार और भी क्रूरतापूर्ण हो गया। 19 जुलाई 2017 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। बावजूद इसके जुलाई 2021 में धीरज थापर ने उन्हें स्त्रीधन हड़पकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि धीरज की नजर चित्रकुट अपार्टमेन्ट व डिविनिटी अपार्टमेन्ट में उनके द्वारा अपनी कमाई से खरीदे गए फ्लैट पर थी। वह इन्हें उनके नाम करने का दबाव डाल रहे थे।

    इस संबंध में उन्होंने एक मुकदमा कोतवाली में भी दर्ज कराया था। आरोप है कि तीन दिसंबर को धीरज थापर उनके निवास रामेश्वरम अपार्टमेन्ट में जबरन घुस आए व उनके साथ मारपीट की। धमकी दी कि कोतवाली में दर्ज केस वापस नहीं लिए और फ्लैट उनके नाम नहीं किए तो उन्हें जान से मरवा देगा। रितिका ने मारपीट के सीसी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धीरज थापर से संपर्क नहीं हो सका।

    यह भी पढ़ें: Cyber Crime: साइबर अपराधी के खिलाफ पांच साल बाद FIR, निवेश कंपनी के नाम पर 40 लाख की जालसाजी की; ऐसे हुआ खुलासा