Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: चुन्‍नी से गला कसकर महिला की हत्या, फिर जलाया गया था चेहरा, अच्‍छे घराने से था संबंध

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 02:23 PM (IST)

    बरेली में महिला की हत्या कर उसका चेहरा कुचल दिया गया। इसके बाद मह‍िला के शव को जला दिया गया। उसके गले में कपड़े का एक फंदा भी मिला है। वहीं शव के पास से पुलिस ने एक केन लाइटर नीले रंग का लोअर और महिला की क्रीम कलर की जूती बरामद की है। फ‍िलहाल पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।

    Hero Image
    गला दबाकर हुई थी मह‍िला की हत्‍या।

     जागरण संवाददाता, बरेली। हाफिजगंज के लाड़पुर गौटिया स्थित ईंट भट्ठा परिसर में महिला का शव म‍िला था। पोस्‍टमार्टम में उसकी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। हत्‍या के बाद उसका चेहरा जलाया गया था। दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड भी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की कहानी स्पष्ट हो सकेगी। उधर, दूसरे दिन भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को महिला के शव के पास से जो जूती मिली थीं वह मोची कंपनी की है। इससे आशंका जताई जा रही है क‍ि वह शव किसी अच्छे घराने से संबंध रखने वाली महिला का हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया कि महिला की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी। कोई उसका शव पहचान न पाए इसलिए केवल उसका चेहरा ही जलाया गया। बाकी शरीर पर कहीं भी जलने के निशान नहीं हैं।

    सालों से बंद पड़ा था ईंट भट्ठा

    आपको बता दें क‍ि लाड़पुर गौटिया स्थित ईंट भट्ठा कई सालों से बंद पड़ा हुआ था। भट्ठा मालिक ने एक चौकीदार की ड्यूटी वहां पर इसलिए लगाई थी ताकि उस जमीन पर कोई कब्जा न कर सके। चौकीदार भी वहां पर हर दिन आता जाता नहीं था। शनिवार दोपहर एक किसान घास काटने भट्ठे की तरफ गया तो वहां पर उसने अर्धनग्न अवस्था में चेहरा जला हुआ शव देखा। इसकी सूचना उसने गांव वालों को दी तो कुछ ही देर में घटना स्थल पर भीड़ लग गई।

    मह‍िला की नहीं हो पा रही पहचान

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शिनाख्त करने को कहा लेकिन कोई भी उस महिला को पहचानता नहीं था। पुलिस को शव के पास से एक केन म‍िला था जिसमें पेट्रोल होने की आंशका जताई जा रही है। वहीं पास में एक लाइटर, नीले रंग का लोअर और महिला की जूती पड़ी हुई थी। जूती मोची कंपनी की थी, इसलिए महिला के किसी अच्छे घराने से संबंध रखने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Bareilly में महिला की हत्‍या, चेहरा कुचला और पेट्रोल डालकर जलाई बॉडी, पुल‍िस को है रेप की आशंका

    पोस्‍टमार्टम में गला दबाने की पुष्टि

    रविवार को जब महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उससे यह स्पष्ट हो गया कि महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद उसका चेहरा जलाया गया। रविवार को भी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा है। अभी भी महिला की शिनाख्त करने की कोश‍िश की जा रही है। आपको बता दें कि महिला का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल ने किया गया था।

    केन को भेजा गया एफएसएल

    केन में पेट्रोल था या फिर कुछ अन्य ज्वलनशील पदार्थ। इसकी पुष्टि के लिए शव के पास से मिली केन को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो जाएगी। वहीं, रविवार को पुलिस ने चौकीदार से भी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वहां पर कभी-कभार ही आता था। भट्ठा मालिक ने भी यही कहा था कि कभी-कभार चक्कर मार लिया करें जिससे अन्य कोई वहां पर नहीं आएगा। वह शव वहां कैसे आया उस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।

    करीब 28 वर्ष है महिला की उम्र

    अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला की उम्र 28 से 30 वर्ष के आस-पास है। मृत्यु से पहले वह एक अपर और लोअर पहनकर ही आई थी। जिस चुन्नी को उसने ओढ़ रखा था उसी से उसका गला घोंटा गया है।

    सेंथल मेले में भी पूछताछ

    पुलिस का कहना हैं कि घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर के दायरे में ही सेंथल का मेला भी चल रहा है। आशंका है कि कहीं वह महिला उस मेले में तो किसी के साथ नहीं आई थी। हालांकि इस बात की संभावना कम है, लेकिन पुलिस फिर भी हर बिंदु पर काम कर रही है।

    वहीं इस मामले में बात करते हुए एसपी नॉर्थ मुकेश म‍िश्र ने बताया क‍ि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्टेंगुलेशन आया है। दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड भी बनाई गई है। बाकी अभी उसकी शिनाख्त करने का प्रयास जारी है।

    यह भी पढ़ें: शादी में 60 लाख खर्च करने के बाद भी दूल्‍हे ने कर दी महंगी फरमाइश, पूरी न हाेने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

    comedy show banner
    comedy show banner