अजमेर सियालदह एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले कुछ रद
रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया जबकि कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई। रूरा स्टेशन के पास राहत शिविर में घायलों को प्रारंभिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा जा रहा है।

कानपुर (जेएनएन)। कानपुर देहात में हुए अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। रूरा स्टेशन के पास राहत शिविर लगाया गया है जिसमें घायलों को प्रारंभिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में ट्रेनें लेट हो चुकी हैं। कानपुर-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित है। 12559 मंडुवाडीह- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मैथा से लौटा दी गई है।
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, पांच की मौत; सत्तर घायल
ये ट्रेन आगरा कैंट होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएगी। इसी तरह 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन से वापस कानपुर लौटा दी गई है। ये गाड़ी लखनऊ होते हुए नई दिल्ली जाएगी। गया- नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी लखनऊ से दूसरे रूट से दिल्ली भेजा जाएगा। 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन को कानपुर सेंट्रल से डायवर्ट कर झांसी, आगरा होते हुए भेजा जा रहा है। 14055 ब्रह्मपुत्र मेल लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा होते हुए आनंदविहार टर्मिनल जाएगी।
जानें रेल हादसों में क्या है यूपी का नंबर और कितने लोग गवां चुके हैं जान
12313 सियालदाह नई दिल्ली राजधानी झांसी आगरा होते हुए दिल्ली जाएगी। 12877 गरीब रथ, 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी झांसी आगरा कैंट होते हुए जाएगी। 12581 हावड़ा-एनडीएलएस झांसी-आगरा-पलवल होते हुए जाएगी। 12033 और 12034 सीएनबी-एनडीएलएस शताब्दी एक्सप्रेस आज कैंसिल कर दी गई है। इसी तरह कानपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
चालक ने कहा, इमरजेंसी ब्रेक न लगाता तो जा सकती थी सैकड़ों जानें
बताते चलें कि अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे पटरी से उतर गए। यह हादसा कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में हुआ है। इसमें करीब 70 से ज्यादा लोगों के घायल व पांच लोगों के मरने की सूचना है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूठ ठप हो गया है। घायलों को हॉस्पिटल्स में भेजा जा रहा है। यूपी के डीजीपी के मुताबिक़ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह हादसा हाल ही में कानपुर में हुए इंदौर- पटना ट्रेन हादसे की तरह नहीं है। फिलहाल अभी तक के मौत की सूचना नहीं है। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजद है। राहत एवं बचाव का काम जारी है।
कानपुर में अजमेर- सियालदाह एक्सप्रेस दुर्घटना की भयावह तस्वीरें
इन ट्रेनों का बदला रास्ता
अप ट्रेन
- ट्रेन नंबर 12559 मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली।
- ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नई दिल्ली।
- ट्रेन नंबर 12397 गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली।
- 12427 रीवां-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस वाया कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, आनंद विहार टर्मिनल।
- 14055 ब्रह्मïपुत्र मेल वाया कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली।
- 12313 स्यालदाह-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली।
- 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली।
- 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी वाया कानपुर, झांसी, आगरा कैंट, पलवल, नई दिल्ली।
- 12581 मंडुआडीह-नई दिल्ली वाया कानपुर, झांसी आगरा कैंट, गाजियाबाद, नई दिल्ली।
- 12033-12034 कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली रद कर दी गई है।
- 12180 आगरा कैंट से लखनऊ जंक्शन शार्ट टर्मिनेटेड एट टुंडला।
- 12404 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस रवानगी तिथि 27 दिसंबर शार्ट टर्मिनेटेड आगरा।
- 12308 जयपुर-हावड़ा एक्सप्रेस वाया अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर।
- 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस वाया खुर्जा, मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय।
- 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस वाया खुर्जा, मुरादाबाद, लखनऊ, मुगलसराय।
- 12260 नई दिल्ली-स्यालदाह दूरंतो वाया खुर्जा, मुरादाबाद, मुगलसराय।
- 12226 दिल्ली से कैफियत एक्सप्रेस वाया अलीगढ़, चंदौली, बरेली, लखनऊ।
- 12368 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट, झांसी, कानपुर।
- 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर पटना राजधानी वाया आगरा कैंट, झांसी, कानपुर, मुगलसराय।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।