बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करना पड़ा भारी, एक झटके में चली गई जान; पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
कानपुर में एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक स्कूटी सवार की ट्रेन से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवक करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया जबकि स्कूटी 300 मीटर तक ट्रेन में फंसी रही।हादसे के बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही जिससे क्रॉसिंग बंद हो गई और आसपास के इलाकों में जाम लग गया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बंद रेलवे क्रासिंग पार करते समय नजीराबाद रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की शाम को छपरा मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर युवक करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया, जबकि स्कूटी 300 मीटर तक ट्रेन में फंसी रही।
हादसा होने के बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही, जिसकी वजह से क्रासिंग बंद हो गई। इसके चलते नजीराबाद से मरियमपुर चौराहा, जीटी रोड और जेके मंदिर रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को पास कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक परमट मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहा था।
शनिवार की शाम करीब 5.15 बजे फर्रुखाबाद से सेंट्रल की ओर छपरा मथुरा एक्सप्रेस जा रही थी। क्रासिंग बंद कर दी गई। इस बीच बर्रा गांव निवासी कैफे संचालक 35 वर्षीय राजकुमार क्रासिंग के नीचे से झुककर स्कूटी समेत क्रासिंग पार करने लगे। आसपास के दूसरे वाहन सवारों ने ट्रेन आने का शोर मचाया, लेकिन तब तक वह ट्रैक पर पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें- शादी की सालगिरह पर पत्नी से झगड़ा, युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान; शव रखकर हुआ हंगामा
इसी बीच ट्रेन आ गई और स्कूटी समेत राजकुमार को चपेट में ले लिया। जोरदार आवाज के साथ ट्रेन ने स्कूटी को उड़ा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर लगने के बाद स्कूटी और सवार दोनों ट्रेन में फंस गए। राजकुमार करीब 100 मीटर तक घसीटते चले गए, जबकि स्कूटी लगभग 300 मीटर की दूरी पर जाकर ट्रेन से अलग हुई। इस बीच हादसा होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जागरण
स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसके बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक लाइन पर खड़ी रही। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। नजीराबाद थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। जीआरपी का स्टाफ भी आ गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
इसे भी पढ़ें- अंतरराज्जीय गैंग का मादक तस्कर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश
जीटी रोड और नजीराबाद से मरियमपुर और फजलगंज जाने वाली सड़क पर जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने लोगों के सहयोग से वाहनों को पास कराया। इंस्पेक्टर राज केसर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के पिता रोशनलाल और अन्य परिजन आए थे। राजकुमार के परिवार में पत्नी सुधा, तीन साल का बेटा और डेढ़ माह की बेटी है। युवक परमट मंदिर दर्शन करने के बाद घर लौट रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।