कानपुर में सिर तन से जुदा के नारे... लगाने वाला आरोपित को जेल, Viral Video से और लोगों की पहचान
कानपुर के पटकापुर में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कैफ उर्फ शोजफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद तनाव बढ़ गया था जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में मुस्लिम समुदाय में तनाव के दूसरे दिन शांति व्यवस्था बनी रही। पुलिस ने पैंगबर-ए-इस्लाम के खलीफाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने माहौल बिगाड़ने वाले आरोपित को जेल भेज दिया। वहीं, वायरल वीडियो के जरिए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
पटकापुर स्थित नवाब साहब के हाता में रविवार को इंटरनेट मीडिया पर पैंगबर-ए-इस्लाम के खलीफाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने माहौल बिगाड़ने वाले आरोपित कैफ उर्फ शोजफ को पकड़ा गया। फीलखाना पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रचलित वीडियो से आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
पटकापुर स्थित नवाब साहब के हाता निवासी शिया समुदाय के कैफ उर्फ शोजफ ने अपनी आइडी से रविवार दोपहर पैंगबर-ए-इस्लाम के खलीफाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुई तो सैकड़ों की संख्या में सुन्नी समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। आरोपित की गिरफ्तारी और सिर तन से जुदा के नारे लगना शुरू हो गए जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ।
पुलिस की सतर्कता से बवाल होते बचा एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार तत्काल सर्किल फोर्स और पीएसी के साथ नवाब साहब का हाता पहुंचे। वहीं शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद और हामिद हुसैन जैदी ने भी लोगों को शांत कराया। मुहल्ले के मो. रेहाना की तहरीर पर कैफ उर्फ शोजफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपित को जेल भेजकर प्रचलित वीडियो से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात किया गया है।
इंटरनेट मीडिया सेल और एलआइयू पर उठे थे सवाल
कमिश्नरेट में इंटरनेट मीडिया सेल बनाई गई है। हर क्षेत्र में एलआइयू (स्थानीय खुफिया इकाई) के जवान भी तैनात हैं। जो लगातार क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हुए सक्रिय रहते हैं। इसके बाद भी इंटरनेट मीडिया पर कैफ उर्फ शोजफ ने आपत्तिजनक संदेश प्रचलित कर दिया जिससे माहौल बिगड़ते हुए बचा, अगर पुलिस ने सतर्कता न बरती होती तो विवाद बड़ा रूप ले सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।