Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सुन्नी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी, माहौल बिगाड़ने का प्रयास, आरोपित के घर पर पथराव किया

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:34 PM (IST)

    कानपुर के फीलखाना क्षेत्र में शिया युवक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सुन्नी समुदाय भड़क गया और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। शहरकाजी ने दोनों पक्षों को शांत करने में मदद की। आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल के बाद शहर काजी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च करते एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। फीलखाना क्षेत्र के पटकापुर स्थित नवाब साहब के हाता में रविवार दोपहर शिया समुदाय के युवक ने इंटरनेट मीडिया पर पैंगबर-ए-इस्लाम के खलीफाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। मामला प्रचलित हुआ तो सैकड़ों की संख्या में सुन्नी मुस्लिम सड़क पर निकल आए। शिया मुस्लिमों के खिलाफ नारे लगाने के साथ टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई। इस बीच शिया मुस्लिम भी सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माहौल बिगड़ता देख एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार सर्किल फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया। देर रात तक नवाब साहब के हाते में पुलिस फोर्स तैनात रहा. फीलखाना पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    पटकापुर स्थित नवाब साहब के हाता निवासी शिया समुदाय के कैफ उर्फ शोजफ ने अपनी आइडी से रविवार दोपहर पैंगबर-ए-इस्लाम के खलीफाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। धीरे-धीरे यह आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गई। जिससे सैकड़ों की संख्या में सुन्नी समुदाय के लोग सड़क पर आए। आरोपित की गिरफ्तारी और सिर तन से जुदा के नारे लगना शुरु हो गए जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ।

    देखते ही देखते आरोपित कैफ उर्फ शोजफ के घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए कुछ लोगों ने उसके घर पर पथराव कर दिया। इससे पहले ही एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार, फीलखाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय, मूलगंज थाना प्रभारी नवाब साहब का हाता पहुंचे।

    जानकारी मिलने पर शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद और हामिद हुसैन जैदी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। एसीपी के सामने ही दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों के बीच बैठक हुई जिसके बाद फीलखाना पुलिस ने कैफ उर्फ शोजफ को गिरफ्तार कर लिया और उसकी आइडी से साक्ष्य जुटाकर आपत्तिजनक टिप्पणी हटवाई तब कहीं जाकर हंगामा कर रहे सुन्नी समुदाय के लोग शांत हुए।

    इलाकाई लोगों का कहना है कि कैफ ने इससे पहले भी दो-तीन बार ऐसी हरकत की है लेकिन लोगों ने नासमझी समझकर माफ कर दिया लेकिन उसके लगातार ऐसा करने के बाद लोग भड़क गए। आरोपित के खिलाफ इलाके में रहने वाले मो.रेहान ने उसके खिलाफ तहरीर दी।

    शिया समुदाय के युवक द्वारा सुन्नी समुदाय के धर्मगुरुओं को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अपने आइडी से कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसकी आइडी से इसे हटवा दिया गया है। आरोपित के खिलाफ इलेक्ट्रानिक माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काने, सार्वजनिक शांति भंग करने और नफरत फैलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हंगामा और नारेबाजी करने वाले लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित के घर पर पथराव करने की बात गलत है।

    - सत्यजीत गुप्ता,डीसीपी पूर्वी

    पुलिस की सूझबूझ से बड़ा बवाल होते बचा, फोर्स तैनात

    मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त,संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय और डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता सक्रिय हुए और मौके पर एक कंपनी पीएसी, एलआइयू के जवानों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। पुलिस ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने सडक़ पर उतरकर आए सैकड़ों लोगों को लाउडहेलर से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने सर्किल की फोर्स के साथ पूरे इलाके में पैदल गश्त करते हुए लोगों को शांति और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया।

    इंटरनेट मीडिया सेल और एलआइयू पर उठे सवाल

    कमिश्नरेट में इंटरनेट मीडिया सेल बनाई गई है इसके साथ ही हर क्षेत्र में एलआइयू (स्थानीय खुफिया इकाई) के जवान भी तैनात हैं। जो लगातार क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हुए सक्रिय रहते हैं। इसके बाद भी इंटरनेट मीडिया पर कैफ उर्फ शोजफ द्वारा इस तरह का आपत्तिजनक संदेश प्रचलित कर दिया। जिससे माहौल बिगड़ते हुए बचा अगर पुलिस ने सतर्कता न बरती होती तो विवाद बड़ा रूप ले सकता था।

    यह भी पढ़ें- पति से झगड़ गंगा में कूदी महिला, मगरमच्छ देखकर चढ़ी पेड़ पर, पूरी रात बैठी रही सहमी

    comedy show banner
    comedy show banner