सीएम के निर्देश के तीसरे दिन माहिरा को मिला स्कूल में मिला दाखिला, चेहरे पर खिली मुस्कान
कानपुर में आरटीई के तहत हकदार बच्ची माहिरा को एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल में दाखिला मिल गया। बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी की जद्दोजहद के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश दिया। अभिभावकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के त्वरित निर्देश और दैनिक जागरण के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। माहिरा की मां ने बताया कि वे तीन महीने से दाखिले के लिए भटक रही थीं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आरटीई की हकदार बच्ची माहिरा के अभिभावकों को बुधवार का दिन राहत भरा रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तीसरे दिन बाद ही सही लेकिन माहिरा को एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल, केशवपुरम में दाखिला मिल गया। बीएसए सुरजीत कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी यास्मीन रहमान की दो घंटे की जद्दोजहद के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश लिया। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद माहिरा और उनके स्वजनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
मां नेहा ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मासूम की मनोकामना को पंख देने और दैनिक जागरण द्वारा एक सितंबर को केशवपुरम की माहिरा की इच्छा को योगी ने दिए पंख और दो सितंबर को सीएम के निर्देश के दो दिन बाद भी नहीं मिला दाखिला की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर सहायता करने के लिए आभार जताया।
स्कूल में माहिरा का दाखिला कराने के लिए बैठी मां नेहा (बाएं से दूसरी)। सूचना विभाग
मां नेहा ने बताया कि बेटी माहिरा का आरटीई में प्री प्राइमरी के लिए स्कूल आवंटित हुआ था। तीन माह से अधिक समय से स्कूल, खंड शिक्षा कार्यालय और बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी लेकिन बेटी को प्रवेश नहीं हो सका। अंतत: निराश होकर एक सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मिली और अपनी समस्या बताई। सीएम ने फौरन अधिकारियों को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए।
बीएसए सुरजीत कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी यास्मीन रहमान ने काफी मदद की। अधिकारियों के प्रयास से बेटी को बुधवार दोपहर दाखिला मिल गया। स्कूल प्रिंसिपल सुधीर तिवारी ने बताया कि माहिरा का प्रवेश लेने से कभी मना नहीं किया गया था। नियमों के अनुसार ही आरटीई में दाखिला लिया जाता है। उसी के तहत यह प्रक्रिया पूरी की गई है। वहीं, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची का प्रवेश स्कूल में करा दिया गया है। अब वो स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकती है।
तीन सितंबर को प्रकाशित समाचार।
मंगलवार को नहीं दिया था दाखिला
आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों को आधा सत्र बीतने के बाद निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिला था। ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहिरा को केशवपुरम् के एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल में दाखिला दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। दो दिन बीत गए थे लेकिन तीन से से चार महीनों से चक्कर लगा रही महिला अभिभावक नेहा की बेटी माहिरा को स्कूल में प्रवेश नहीं मिला था। बीएसए सुरजीत कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी यास्मीन के दखल के बाद स्कूल स्टाफ ने प्रवेश फार्म दिया और अगले मंगलवार को आकर जमा कराने को कहा। शिक्षा अधिकारी शाम तक माहिरा का दाखिला होने का दावा करते रहे लेकिन अभिभावक नेहा ने दावे को खारिज कर दिया।
एक सितंबर को प्रकाशित खबर।
बता दें कि एक सितंबर को माहिरा की मां ने जनता दर्शन में सीएम से शिकायत की थी, तब सीएम ने अधिकारियों को प्रवेश दिलाने के लिए निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें- UP के सीएम योगी से बोली कानपुर की बच्ची, मेरा एडमिशन करा दीजिए, बड़े होकर बनूंगी...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।