Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीटीई के जैसी वर्दी पहनकर रेलवे कर्मी ने कराई सवारी, 44 लोगों को गार्ड कोच में बिठाकर ऐंठे चार-चार सौ रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 10:30 PM (IST)

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार कैरिज एंड वैगन का कर्मी जियाउल हक ने श्रमशक्ति एक्सप्रेस (Shramshakti Express) के पावर कार में 11 नवंबर को 44 यात्रियों को बिठाया। उसने सभी से चार-चार सौ रुपये लिए। अनधिकृत तरीके से यात्रा करा कुछ को पनकी और कई को सेंट्रल स्टेशन पर उतारा। मामला आरपीएफ जीआरपी व रेल अधिकारियों तक पहुंचा पर उसे दबाने का प्रयास किया गया।

    Hero Image
    स्टेशन में यात्रियों की लगी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठा कैरिज एंड वैगन का कर्मचारी 44 यात्रियों से चार-चार सौ रुपये वसूली कर श्रम शक्ति के पावर कार (गार्ड कम कोच) बैठाकर उन्हें दिल्ली से कानपुर ले आया।

    कोच में रुपये देकर चढ़े फौजी ने वीडियो बनाकर प्रचलित कर दिया। उसी आधार पर आरोपी कर्मी को निलंबित कर चार्जशीट दी गई है। मामले की जांच शुरू कराई गई है। आरोपी रेलवे की यूनियन से भी जुड़ा बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को दबाने का प्रयास

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कैरिज एंड वैगन का कर्मी जियाउल हक ने श्रमशक्ति एक्सप्रेस (Shramshakti Express) के पावर कार में 11 नवंबर को 44 यात्रियों को बिठाया। उसने सभी से चार-चार सौ रुपये लिए। अनधिकृत तरीके से यात्रा करा कुछ को पनकी और कई को सेंट्रल स्टेशन पर उतारा। मामला आरपीएफ, जीआरपी व रेल अधिकारियों तक पहुंचा पर उसे दबाने का प्रयास किया गया। 

    टीटीई के तरीके की वर्दी पहनी

    13 नवंबर को वीडियो प्रचलित होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया। आरोपी को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच शुरू कराई गई है। बताते हैं उसने टीटीई के तरीके की वर्दी भी पहन रखी थी, जिससे यात्री उसके झांसे में आए। वैसे भी हर किसी को दीपावली पर घर पहुंचने की जल्दी थी, इसलिए रुपये देने में संकोच नहीं किया। 

    निलंबन के साथ चार्जशीट की कार्रवाई

    सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने इसकी पुष्टि की। कहा कि कार्रवाई की गई है। वहीं, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया, निलंबन के साथ चार्जशीट दी गई है। कर्मचारी के जवाब व जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी में इन शि‍क्षकों व कर्मचार‍ियों को दी जाएगी पुरानी पेंशन की सुव‍िधा, मांगा गया ब्योरा

    यह भी पढ़ें: ‘एक रात के लिए अपनी पत्नी दे दो…’ चंद रुपयों के लिए घरवाली का सौदा कर आया पति; बीवी से बोला- मेरे साथ चलो, फिर…

    comedy show banner
    comedy show banner