Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘एक रात के लिए अपनी पत्नी दे दो…’ चंद रुपयों के लिए घरवाली का सौदा कर आया पति; बीवी से बोला- मेरे साथ चलो, फिर…

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 09:21 PM (IST)

    महिला ने बताया कि गांव के दो दबंग किस्म के लोग रोज बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे हैं। साथ ही किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से मांस-मदिरा का सेवन कराते हैं। जब नशा हो जाता है तो एक हजार पर पचास रुपये रोज का ब्याज वसूलते हैं जिससे दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए हैं।

    Hero Image
    ‘एक रात के लिए अपनी पत्नी दे दो…’ चंद रुपयों के लिए घरवाली का सौदा कर आया पति।

    जागरण संवाददाता, झांसी। शराब व जुआ के उधार रुपयों के बदले पति के द्वारा अपना जिस्म दांव पर लगता देख महिला कोतवाली पहुंची। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पति व सूदखोर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

    झांसी के मऊरानीपुर के एक गांव की महिला ने बताया कि गांव के दो दबंग किस्म के लोग रोज बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे हैं। साथ ही किराने की दुकान की आड़ में अवैध रूप से मांस-मदिरा का सेवन कराते हैं। जब नशा हो जाता है तो एक हजार पर पचास रुपये रोज का ब्याज वसूलते हैं, जिससे दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के बदले कर्ज माफ करने का आरोप

    आरोप लगाया कि उसके पति को भी दोनों ने जुआ, शराब की लत लगा दी। तीन हजार रुपया देकर जुआ खिलवाया, जब वह हार गया व तय समय पर रुपए न दे पाने के चलते दोनों ने उसके पति से कहा, ‘एक रात के लिए अपनी पत्नी दे दो सारे कर्ज माफ कर दूंगा’। 

    इस बात पर पति ने रजामंदी कर दी। रात को घर नशे में आकर पति ने रात भर के लिए साथ चलने को कहा। यह सुनकर सन्नाटे में आई महिला ने पुलिस को सूचित किया। 

    महिला ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि यदि सही जांच हो जाए तो उक्त दोनों दबंग जुआ, शराब, सूदखोर के गांव में दर्जनों परिवार मिल जाएंगे, जिनका पूरा परिवार उक्त दोनों ने बर्बाद कर दिया है।

    जुआ खेलते 11 गिरफ्तार

    कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने स्टेशन पार निवासी अमोल, पावर हाउस के पास मऊ देहात निवासी अशिक, नई बस्ती निवासी राजा सोनकर, अजय, विपिन सिंह, धर्मेन्द्र के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें: UP Chakbandi: यूपी के इस ज‍िले में सात गांवों में चकबंदी की प्रक्र‍िया हुई पूरी, ऑनलाइन होगा डाटा

    यह भी पढ़ें: यूपी के 1.75 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 3849 करोड़ की सम्मान निधि, PM मोदी ने जारी की 15वीं किस्त

    comedy show banner
    comedy show banner