कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, साथी फरार, 25 हजार का इनामी था बदमाश
कानपुर में बुधवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से चली गाेली में एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। फिल्हाल घायल आराेपी को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। हाईवे पर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय गैंग के एक सदस्य की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान महाराजपुर, चकेरी पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपित को प्राथमिक उपचार के लिए कांशीराम ट्रांमा सेंटर भेजा है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर के राठ निवासी सलमान अपने गैंग के साथ हाईवे पर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देता था। दो माह पूर्व इस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त आरोपी भागने में कामयाब हो गया था। वर्तमान में आरोपित महाराजपुर के फुफवार में रह रहा था।
चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था
आरोपित अपने साथी के साथ कुलगांव स्थित एक कार शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इस दौरान महाराजपुर, चकेरी और सर्विलांस टीम ने कुलगांव मोड़ के पास आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर आरोपित कार से डंपिंग यार्ड की ओर भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी सलमान के पैर में गोली लग गई। जिससे आरोपी मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे वहीं पर गिरफ्तार किया। जबकि उसका साथी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर आदि जिलों में आठ से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। आरोपितों का गैंग आस-पास के जिलों के हाईवे में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
यह भी पढ़ें: Lucknow Bank Robbery: बैंक लॉकर तोड़ने वालों में एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार; नकदी समेत सोना-चांदी बरामद
महिला दुकानदार को गाली देने पर पति ने पीटा
कानपुर। संगीत टाकीज के पास मंगलवार देर रात पान मसाले के पैसे को लेकर हुए विवाद में बैग बनाने के कारीगर ने महिला दुकानदार से गाली-गलौज कर दी। इससे गुस्साए उसके पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कारीगर को पीट दिया। सड़क पर गिरने और सिर में ईंट लगने से कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गया। एलएलआर अस्पताल (हैलट) में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के भाई की तहरीर पर महिला के पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि मंगलवार देर शाम उमेश नशे की हालत में पैदल घर लौट रहा था। संगीत टाकीज के पास गुमटी में पान मसाला बेचने वाली महिला से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उमेश ने महिला को गाली दे दी, इसके बाद उसके पति ने गुस्से में आकर मारपीट की।
आरोपी मौके से हुए फरार
उमेश का सिर ईंट से टकरा गया, वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राव ने बताया कि आरोपित आयुष गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।