Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Encounter: नोएडा में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 02:56 AM (IST)

    कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि आरोपित के पास से लूट की दो चेन तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि बाइक चोरी की है या नहीं।

    Hero Image
    नोएडा में बदमाशों के साथ मुठभेड़। (सांकेतिक फोटो)

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित एफएनजी कट के पास रविवार देर रात शातिर चेन लुटेरे और कोतवाली पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मेरठ का यामीन गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरार आरोपित की तलाश में कोतवाली पुलिस ने घेरेबंदी कर दी है। कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि आरोपित के पास से लूट की दो चेन, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि बाइक चोरी की है या नहीं। घायल बदमाश यामीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    चेन लूट मामले में था शामिल

    पूछताछ में सामने आया है कि 2012 में यामीन ने कौशाम्बी क्षेत्र में एक चार साल के बच्चे को गोली मारकर चेन लूटी थी, जबकि 2018 में उसने इंदिरापुरम में एक सुनार को अपने साथियों के साथ लूटा था। यामीन के खिलाफ अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में 25 मुकदमे दर्ज हैं। कई जनपदों से आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

    अभी तक दी थी 8 वारदात को अंजाम

    सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र सहित नोएडा के अन्य हिस्से में आरोपित ने चेन लूट की करीब 8 वारदात की है। लंबे समय से नोएडा पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे के करीब कोतवाली पुलिस की टीमें एफएनजी कट के पास कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा की अगुवाई में गश्त कर रही थीं।

    दूसरा आरोपित फरार

    इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस की टीम ने दोनों बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई एक गोली शातिर बदमाश के पैर में लग गई। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।