Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Bank Robbery: बैंक लॉकर तोड़ने वालों में एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार; नकदी समेत सोना-चांदी बरामद

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:05 AM (IST)

    UP News - इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार बदमाश फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1889 ग्राम सोना 1240 ग्राम चांदी और तीन लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा एक अन्य मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में सोबिंद कुमार नामक बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शनिवार रात को इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वालों में से तीन बदमाशों को पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चिनहट इलाके में सुबह आठ बजे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान दूसरी कार में बैठे चार बदमाश फरार हो गए, जिनमें मास्टरमाइंड बिपिन कुमार वर्मा भी था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, देर रात हुई एक अन्य मुठभेड़ में सोबिंद कुमार नामक बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सोबिंद बिहार में लखीसराय के असरगंज का रहने वाला है।

    किसान पथ पर हुई मुठभेड़

    मुठभेड़ जलसेतु के आगे किसान पथ पर हुई, जिसमें दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सोबिंद को पहले चिनहट सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे राम मनोहर लोहिया संस्थान रेफर कर दिया गया। 

    एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर एक बिना नंबर की कार, पिस्टल व आभूषण बरामद हुए। मास्टरमाइंड विपिन कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। 

    पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में लगी हैं। पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से 1,889 ग्राम सोना व 1,240 ग्राम चांदी के अलावा तीन लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। 

    बदमाशों ने छह महीने तक बैंक की रेकी की

    डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि बिहार के गिरोह ने चिनहट में बैंक लॉकरों को काटकर चोरी की थी। घटना से पहले छह महीने तक बैंक की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बैंक में कदम-कदम पर सुरक्षा चूक नजर आ रही है। 

    संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था (जेसीपी) अमित वर्मा ने बैंक की सुरक्षा चूक के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बैंक ने आरबीआई के निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया, इस बारे में प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा।

    बिहार के रहने वाले हैं बदमाश

    अमित वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में बिहार के मुंगेर जिले मोफसिल दरियापुर सीताकुंड गांव निवासी अरविंद कुमार घायल हुआ है जबकि दो अन्य बदमाश भागलपुर के सुलतानगंज बिंद टोला पिलदौरी गांव निवासी बलराम कुमार और मुंगेर के सड़कपुर हवेली खेराडोरा निवासी कैलाश बिंद है। 

    सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जलसेतु इलाके से निकल रही हैं। इस पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक गाड़ी से पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश घायल हो गया और दो को कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। दूसरी गाड़ी में सवार चार लोग फरार हो गए। 

    एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल बिहार के लखीसराय के टेटराहर जानकीडीह निवासी मिथुन कुमार, मुंगेर के अमरगंज के अमालिया निवासी सन्नी दयाल और इंदिरानगर का विपिन कुमार फरार है। 

    लॉकर तोड़ने में चार घंटे से अधिक समय लगाया

    पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि फरार विपिन कुमार वर्मा ने रेकी की थी। योजना के मुताबिक सभी बदमाश 17 दिसंबर को लखनऊ पहुंचे थे। शनिवार रात चार घंटे से अधिक समय तक वह लोग लॉकर तोड़ते रहे। एक लाकर तोड़ने में चार से पांच मिनट का समय लगा। 

    यह भी सामने आया कि जिस समय अंदर लॉकर काटे जा रहे थे। बाहर पुलिस जीप से गश्त कर रही थी। पकड़े गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। अब कोर्ट से इनकी रिमांड ली जाएगी।