Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pahalgam Attack: गम और गुस्से के बीच देर रात घर पहुंचा शुभम का शव, पूरा कानपुर शोक में डूबा; मां-बहन का विलाप देख पसीज गया दिल

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात उनके कानपुर स्थित घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर भारी भीड़ पहुंची हुई थी। गुरुवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 940 बजे शुभम के स्वजन को सांत्वना देने रघुबीर नगर पहुंचेंगे।

    Hero Image
    शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सीमेंट कारोबारी 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार रात 1:50 बजे हाथीपुर के रघुबीरनगर स्थित घर लाया गया। गुरुवार सुबह 10 बजे गंगा किनारे ड्योढ़ी घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9:40 बजे शुभम के स्वजन को सांत्वना देने रघुबीर नगर पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह से ही क्या खास, क्या आम, हर किसी की मंजिल पहलगाम में कायर आंतकियों के हाथों मारे गए शुभम का घर हाथीपुर का रघुबीर नगर था। जो कभी शुभम से नहीं मिला था वह भी उनके चाचा मनोज द्विवेदी को छाती से लगाकर साथ होने की सांत्वना दे रहा था।

    मौके पर जुटी भीड़। जागरण


    दिग्गज नेताओं से लेकर आला अधिकारी तक घर पहुंच कर ढांढस बंधा रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित दोनों भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले व रमेश अवस्थी पिता संजय द्विवेदी को फोन पर हौसला दे रहे थे। वहां मौजूद हर बुजुर्ग और महिला की आंखें नम थीं। युवाओं की आंखों में लालामी थी तो मुट्ठियां भिचीं थीं। शुभम के परिवार के दर्द को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को प्रस्तावित अपना कानपुर का दौरा रद कर दिया।

    इसे भी पढ़ें- आतंकी हमले में मृतक शुभम के पिता का बयान: 'धर्म पूछा गया, फिर गोली मारी' अमित शाह और CM योगी से मिली मदद

    मौके पर जुटी भीड़। जागरण


    हाथीपुर के रघुबीर नगर निवासी संजय और सीमा द्विवेदी के बेटे शुभम व बहू एशान्या कानपुर में श्यामनगर स्थित ड्रीमलैंड अपार्टमेंट में रहते थे। संजय 17 अप्रैल को इकलौते बेटे-बहू और अपनी बेटी आरती, दामाद शुभम दुबे व परिवार के कुल 11 सदस्यों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे।

    रोते-बिलखते परिजन। जागरण


    वापसी से एक दिन पहले मंगलवार को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने गोली मारकर शुभम की जान ले ली। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शुभम का पार्थिव शरीर विमान से बुधवार रात करीब नौ बजे नई दिल्ली लाया गया। इसके बाद 11.24 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट।

    लखनऊ एयरपोर्ट पर पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी को गले लगा कर ढांढस बंधवाते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।- जागरण


    वहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि दी। सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पार्थिव शरीर लेकर रघुबीर नगर स्थित घर पहुंचे। इसके लिए हाईवे पर ग्रीन कारिडोर बनाया गया था। शुभम के परिवार के अन्य लोग श्यामनगर से सुबह ही रघुबीरनगर पहुंच गए थे।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: घूमने का शौकीन था शुभम, 15 देशों की कर चुका था यात्रा; चाचा बोले- सबको हराने वाला जिंदगी से हार गया

    रोते-बिलखते परिजन। जागरण


    मुख्यमंत्री ने की पिता से बात, जताई संवेदना

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।