Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:45 AM (IST)
Pahalgam Terror Attack | Kanpur Shubham Dwiwedi | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम का पार्थिव शरीर हाथीपुर स्थित उनके गांव लाया जाएगा। शुभम एक सीमेंट व्यापारी थे और उन्हें घूमने का बहुत शौक था। परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। शुभम की पत्नी एशान्या भी उनके साथ थीं। शुभम कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता था
जागरण संवाददाता, कानपुर। Pahalgam Terror Attack | हाथीपुर के रघुबीर गांव बुधवार को शुभम के पार्थिव शरीर की राह ताकते सुबह से थमा था। दुकानें बंद थी, स्कूल बंद था। ग्रामीण बस यही पूछ रहे थे कि कितने बजे आएगा पार्थिव शरीर। कभी वहां के लोग पूछते थे कि कब विदेश से आएगा बेटा शुभम।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुस्कराता चेहरा, सौम्य व्यवहार से परिवार और सीमेंट कारोबारियों के दिल में राज करने वाले शुभम को याद करते चाचा मनोज की आंखें भर आईं। रुंधे गले से चाचा ने बताया कि उसे घूमने का शौक था। मुझे भी घुमाता था। शुभम 15 से ज्यादा देश जा चुका था।
कारोबार को आगे ले जाना चाहता था शुभम
सीमेंट कारोबारी शुभम ने कानपुर से ही एमबीए करने के बाद कारोबार को आगे ले जाना था। उसके इस सपने को पूरा करने के लिए उसकी पत्नी एशान्या भी तैयार थी। चंदन ट्रेडर्स के अलावा ड्रीम लैंड अपार्टमेंट से भी काम को आगे बढ़ा रहा था।
![]()
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता को सांत्वना देते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। भाजपा
चाचा मनोज ने बताया कि वह अपने कारोबार को काफी आगे तक ले जाना चाहता था। भैया संजय ने भी उस पर भरोसा जताया और आगे बढ़ाया। भैया के भरोसे को उसने सही साबित किया। कारोबार के संबध में भी कई बार वह विदेश तक के टूर करता था। आठ दिन होते ही वह किसी न किसी जगह घूमने जरूर जाता था। अगर मौका लगता तो वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार तक ही घूम आता।
हराने वाला जिंदगी से हार गया मेरा शुभम
मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में शुभम के खून से लथपथ शव का वीडियो प्रचलित होने के बाद दूसरे दिन बुधवार को एक और वीडियो प्रचलित हुआ। इसमें शुभम होटल में पत्नी एशान्या के साथ ताश के पत्ते खेल रहे हैं।
इस दौरान शुभम कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सबको हरा दूंगा। इस बात पर परिवार के लोग ठहाके लगा रहे हैं। चाचा ने बताया कि हमारा शुभम कितना खुश था। किसी ने सोचा भी नहीं कि ये खुशी भगवान हमसे छीनने वाले हैं। मेरा शुभम जिंदगी से हार गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।