Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemoglobin Check At Home: अब डाक्टर के पास नहीं जाने की जरूरत, सिर्फ एक टच से जांचें अपना हीमोग्लोबिन...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 05:14 PM (IST)

    Hemoglobin Check At Home थैलीसीमिया व एनीमिया यानी रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर जांचने के लिए रक्त का नमूना जुटाना भी मरीज के लिए कई बार घातक साबित होता है। ऐसे में हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Harcourt Butler Technical University) यानी एचबीटीयू (HBTU) ने ऐसी डिवाइस तैयार कर दी है जो उंगली को छूकर ही हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर बता देती है।

    Hero Image
    Hemoglobin Level: सिर्फ एक टच से जांचें अपना हीमोग्लोबिन

    जागरण संवाददाता, कानपुर: Hemoglobin Check At Home: थैलीसीमिया व एनीमिया यानी रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर जांचने के लिए रक्त का नमूना जुटाना भी मरीज के लिए कई बार घातक साबित होता है। ऐसे में हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Harcourt Butler Technical University) यानी एचबीटीयू (HBTU) ने ऐसी डिवाइस तैयार कर दी है, जो उंगली को छूकर ही हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर बता देती है। इसके लिए इंफ्रारेड एलईडी और रेड एलईडी किरणों की मदद ली गई है। इससे मरीज को सुई चुभाए बगैर ही महज 15 सेकंड में हीमोग्लोबिन जांचना (Hemoglobin Check) संभव हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसंधान में 92 प्रतिशत मिले सटीक परिणाम

    विश्वविद्यालय (विवि) की एसोसिएट प्रो. राशी अग्रवाल के इस अनुसंधान से 92 प्रतिशत सटीक परिणाम मिले हैं। एनीमिया की बीमारी (Anemia Disease) से पूरी दुनिया में करोड़ों लोग प्रभावित हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे सर्वाधिक हैं। थैलीसीमिया पीड़ितों को नियमित अंतराल पर खून चढ़ाया जाता है।

    खून के कमी से जूझ रहे रोगियों के नमूने लेने में परेशानी

    एचबीटीयू (HBTU) के कंप्यूटर साइंस विभाग (Computer Science Department) की एसोसिएट प्रोफेसर डा. अग्रवाल बताती हैं कि खून की कमी से जूझ रहे रोगियों और वृद्धों का रक्त नमूना लेने में बड़ी परेशानी होती है। मरीज को भी अधिक कष्ट से गुजरते देखा है। इसी को देखकर ऐसी डिवाइस बनाने का ख्याल आया। हमने जो उपकरण तैयार किया है वह उसी तरह से काम करने में संभव है जैसे आक्सीमीटर काम करता है।

    Read Also: नई पहल: IMA के साथ बैठक में तय होगा डेंगू जांच का शुल्क, निजी पैथोलाजी सेंटर वसूल रहे आठ सौ से 1500 रुपये

    शरीर में मौजूद हीमोग्लोबिन स्तर की करते हैं पहचान

    उंगलियों को कुछ देर के लिए इंफ्रारेड एलईडी व रेड एलईडी के सामने रखा जाता है। इससे मिलने वाले डाटा का विश्लेषण कर मरीज के शरीर में मौजूद हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) स्तर की पहचान करते हैं। इसमें डाटा साइंस, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस भी मदद करता है।

    उन्होंने बताया कि डिवाइस में फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (Photoplethysmography) का प्रयोग करते हुए उंगलियों में गुजर रहे रक्त के स्तर को पहचानने की तकनीक विकसित की गई है। दरअसल जब लाल रंग की एलईडी रोशनी (LED Light) और इंफ्रारेड एलईडी प्रकाश उंगलियों की त्वचा के संपर्क में आता है तो रक्त वाहिकाओं में बहने वाले रक्त की मात्रा व गुणवत्ता का डाटा मिलने लगता है।

    इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम सेंसर और आठ तरह के लगाए गए बैंड

    सेंसर टेक्नोलाजी (Sensor Technology) के सटीक प्रयोग के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम सेंसर और आठ तरह के बैंड लगाए गए हैं। इस डिवाइस का डाटा एक मोबाइल एप के जरिये कंप्यूटर तक पहुंचता है। जहां डाटा विश्लेषण व एआइ की मदद से परिणाम प्राप्त किया जाता है। इस टेक्निक का पेटेंट भी कराया गया है।

    विवि के विद्यार्थियों के एचबी स्तर को जांचने में डिवाइस का प्रयोग 

    एचबीटीयू की एसोसिएट प्रोफेसर डा. राशी अग्रवाल के अनुसार, डिवाइस का प्रयोग अभी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के हीमोग्लोबिन (HB) स्तर को जांचने में किया गया है। 92 प्रतिशत सफल परिणाम मिले हैं। अभी डिवाइस की लागत 1000 से 1200 रुपये तक आई है । इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लायक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। बाजार में लाने के लिए निवेशकों से बातचीत की गई है।

    यह भी पढ़ें- चित्रकूट में सड़क नहीं बनने से गुस्साएं लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम, किया हंगामा; प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी