Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में सड़क नहीं बनने से गुस्साएं लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम, किया हंगामा; प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

    By hemraj kashyapEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 04:31 PM (IST)

    चित्रकूट में दो साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे कछार पुरवा (ट्रांसपोर्ट नगर) के निवासियों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ला के मार्ग में जलभराव से परेशान मोहल्लेवासियों ने झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। जिला प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर लोगों को समझाया और नगर पालिका ने जल भराव की समस्या का अस्थाई समाधान करके जाम खुलवाया।

    Hero Image
    चित्रकूट में सड़क नहीं बनने से गुस्साएं लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट: दो साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे कछार पुरवा (ट्रांसपोर्ट नगर) के निवासियों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ला के मार्ग में जलभराव से परेशान मोहल्लेवासियों ने झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। जिला प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों ने पहुंच कर लोगों को समझाया और नगर पालिका ने जल भराव की समस्या का अस्थाई समाधान करके जाम खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्लेवासियों ने हाईवे पर किया हंगामा

    मुहल्लेवासियों ने हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे हंगामा काटा। एसडीएम राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय व कोतवाल गुलाब त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे और समस्या निदान का भरोसा दिया। तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी माने व हाईवे से जाम हटाने के लिए राजी हुए। एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका ईओ लालजी यादव ने जलभराव व आवागमन की समस्या का अस्थाई निदान किया।

    बजट के अभाव में नहीं हो सका समस्या का समाधान

    उन्होंने ने बताया कि यह कछारपुरवा को जाने का मुख्य मार्ग है, लेकिन नाला बनाने की लिए सड़क किनारे जगह नहीं है इसलिए बीच में नाला बनाकर उसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी। बजट के अभाव में एक साल से समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बजट आते ही सड़क व नाला निर्माण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Kanpur: शैक्षिक दस्तावेज में हेराफरी मामले में दूसरी गिरफ्तारी, फेक मार्कशीट के दम पर UPSSSC में पाई थी नौकरी

    जाम में फंसे लगे तमाम वाहन व लोग

    लोगो के हाईवे जाम करने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिक्षक, कर्मचारी, पुलिसकर्मी व आमजन जाम में फंसे रहे। दोनों ओर वाहनों की कतार करीब एक किलोमीटर तक लगी रही। तमाम शिक्षकों को स्कूल जाने को विलंब हुई।

    सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने बताया कि जाम लगाने से लोगों को दिक्कतें हुई हैं। अगर उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलता है तो जाम लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों को चिह्रित किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें - UP News: सचिवालयों को हाईटेक करने में 8 करोड़ खर्च; फिर भी शोपीस बनें कंप्यूटर, इन्वर्टर समेत ये वस्तुएं