नवरात्र 22 सितंबर से, इसी दिन से जीएसटी की राहत होगी शुरू, सात फेरों के खर्चे कीटेंशन भी कम
जीएसटी की नई दरों को लागू होने में सिर्फ दो दिन बाकी है। नवरात्र के साथ ही 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी। इसी दिन से शुरू होने वाली सहालग के लिए लोगों को भी राहत मिलेगी। इसमें होटल से शादी का सपना देखने वालों को कम बिल देना होगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और उसी दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। जीएसटी की नई दरों में होटल की बुकिंग पर अब 12 की जगह पांच प्रतिशत टैक्स ही लिया जा सकेगा। इससे होटल का बिल भी कम हो जाएगा। इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो इन्हें विवाह या अन्य कार्यों के लिए बुक कराने की तैयारी कर रहे हैं।
नवरात्र से ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। विवाह से जुड़े बहुत से कार्यक्रम भी इसी समय से शुरू हो जाते हैं। वहीं दीपावली के बाद देवोत्थानी एकादशी से सहालग भी शुरू हो जाती है। होटल जीएसटी के अंतर्गत सेवा क्षेत्र में आता है। इस पर अब तक 12 प्रतिशत जीएसटी लगती थी। यानी जब बिल बनता था तो उस पर छह प्रतिशत सीजीएसटी और छह प्रतिशत एसजीएसटी।
सामान्यतौर पर होटलों में बुकिंग करने वालों को वहां रुकने, खाने, कार्यक्रमों के लिए एक बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ता है। यह राशि बड़ी होती है, इसलिए उस पर 12 प्रतिशत जीएसटी भी काफी बड़ी हो जाती है। अब इसमें राहत होगी। मर्चेंट्स चैंबर आफ उत्तर प्रदेश के सलाहकार धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत में आने के बाद होटल में आइटीसी नहीं मिलेगी लेकिन वैसे भी होटल में आइटीसी बहुत कम बनती है।
एक बार होटल बन जाने के बाद बार-बार ज्यादा बड़े खर्च नहीं होते और सब्जियां व खाने की ज्यादातर वस्तुएं कर मुक्त होती हैं। इस समय बहुत से लोग परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए होटलों की बुकिंग कर रहे हैं। इसलिए ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त बहुत से लोगों ने होटल पहले से बुक कराए हुए हैं। उन्हें भी इस छूट का लाभ लेने का अधिकार है क्योंकि उनके कार्यक्रम 22 सितंबर के बाद हो रहे हैं। 21 सितंबर की रात 12 बजे तक होने वाले कार्यक्रम पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगी, इसके बाद पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।