Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की महिला से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती, फिर दरिंदगी...आरोपित निकला लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:07 PM (IST)

    कानपुर के कलक्टरगंज में महिला से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुआ। आरोपी ने पीड़िता से डेढ़ लाख रुपये वसूले थे। पीड़िता ने इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी से मुलाकात की थी जिसके बाद आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म का आरोपित हिस्ट्रीशीटर मो. सुफियान उर्फ अरमान उर्फ शानू। पुलिस

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कलक्टरगंज में महिला से दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल करने का आरोपित लखनऊ के सआदतगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। वह पीड़िता से अश्लील वीडियो प्रचलित करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये भी वसूल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलक्टरगंज थाना पुलिस ने आरोपित को एक्सप्रेस रोड पर शराब ठेके के सामने से गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को उसे जेल भेजा गया है।

    बेकनगंज निवासी महिला ने कलक्टरगंज थाने में सूफियान उर्फ अरमान उर्फ शानू के खिलाफ जबरन विष या नशीला पदार्थ पिलाने, दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर वसूली करने, गाली-गलौज, चोट पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के अनुसार,उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए सितंबर 2024 को एक युवती से हुई थी।

    18 सितंबर 2024 को युवती ने फोन किया और कहा कि वह कानपुर काम से आई है। अब यहां है तो मिलना चाहती है। महिला के अनुसार, वह जब लाटूश रोड पहुंची तो उसी नंबर पर काल किया। इस पर एक युवक ने फोन रिसीव किया और युवती का खुद को भाई सूफियान बताया। उसने कहा कि बहन कुछ काम कर रही है। इसके बाद वह घंटाघर स्थित होटल ले गया, जहां उसने कहा कि बहन अभी आ रही है। इसके बाद उसने नमकीन व कोल्डड्रिंक ले आया। उसे पीते ही वह बेहोश हो गई।

    होश आने पर पता चला कि सूफियान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो-फोटो बना लिए। तब से वह ब्लैकमेल करने लगा और रुपये वसूलता रहा। इस तरह से अब तक वह करीब डेढ़ लाख रुपये वसूल चुका, लेकिन रुपये मांगना बंद नहीं किए। रुपये न देने पर उसने पति को वीडियो भेज दिए, जिससे दंपती में विवाद होने लगा। नौबत तलाक तक आ गई, जिस पर कलक्टरगंज थाने में आरोपित सूफियान के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया।

    एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपित सूफियान लखनऊ के सआदतगंज के करीमगंज निवासी सुफियान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उस पर लखनऊ में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- भतीजी का सलवार सूट पहन शोहदे को तलाश रहे थे चाचा, मुंह से दुपट्टा हटा तो चोर समझ लोगों ने पीटा