Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में गर्लफ्रैंड के महंगे शौक ने बना दिया लुटेरा... ट्रेनों में करता था चोरी-लूटपाट

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 10:23 PM (IST)

    कानपुर में एक युवक को जीआरपी और आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। युवक पर ट्रेनों में चोरी और लूटपाट करने का आरोप है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए अपराध करता था। पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

    Hero Image
    सेंट्रल स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में पुलिस टीम व पकड़ा गया आरोपित। जीआरपी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रेमिका के शौक व खर्च पूरे करने के लिए युवक अपराधी बन गया। ट्रेनों में यात्रियों से छिनैती, चोरी व लूटपाट की घटनाएं कीं। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान के दौरान शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह व आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि मुरे कंपनी पुल के पास गंगाघाट की तरफ गश्त गर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध हालात में खड़े युवक को टोका तो वह भागने लगा। दौड़ाकर उसे पकड़ा गया। उसने बताया कि वह कानपुर देहात के मूसानगर का रहने वाला दीपक नायक है। वह आउटर पर ट्रेनों की स्पीड कम होने पर खिड़की या दरवाजे पर खड़े यात्रियों का कीमती सामान छीनकर भाग जाता था।

    जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी उसको तीन बार कानपुर देहात व तीन बार ही जीआरपी सेंट्रल स्टेशन थाना से जेल भेजा जा चुका है। उसने स्वीकारा कि प्रेमिका के लिए वह छिनैती व लूटपाट करने लगा। ट्रेनों से छीना गया यात्रियों का माल वह तुरंत ही घंटाघर या कैंट साइड पर औने-पौने दाम पर नकद बेच देता था। इसमें अपनी मजबूरी बताता था। कई बार माता-पिता की बीमारी का बहाना बनाकर माल बेच देता था।

    इधर, सेंट्रल पर ट्रेन पकड़ने जा रहे दो तस्कर दबोचे, 34 बोतल शराब बरामद

    बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए शराब लेकर ट्रेन पकड़ने जा रहे दो तस्करों को जीआरपी और आरपीएफ ने दबोचा है। इनके पास से 34 बोतल शराब बरामद की गई है। इसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई गई है।  कानपुर सेंट्रल स्टेशन जीआरपी थाना के प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार के साथ मंगलवार दोपहर हैरिसगंज पुल की तरफ जांच करते समय दो युवक ट्राली व पिट्ठू बैग लेकर आते दिखे। उन्होंने बताया कि बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ना है। टिकट मांगने पर स्टेशन पहुंचकर खरीदने की बात कही। शक होने पर बैग खोलने को कहा तो आनाकानी करने लगे। टीम ने जबरन तलाशी ली।

    बैग में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 34 बोतलें बरामद हुईं। बताया कि वह बिहार के मधुबनी जिले के राघोपुर के रहने वाले सोनू कुमार व रोशन कुमार शाह हैं। हरियाणा से शराब लेकर बिहार में बेचते हैं। दोनों ही इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं। आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पहले भी सेंट्रल स्टेशन के साथ ही गोविंदपुरी स्टेशन, अनवरगंज व पनकीधाम में शराब की खेप हाल ही में पकड़ी जा चुकी है। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग की ट्रेनों में भी शराब की खेप मिल चुकी है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है। पहले भी तस्कर वहां शराब की खेप लेकर जाते रहे हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज है। इसलिए खपत और बढ़ गई है। तस्कर हरियाणा, पंजाब व केरल से शराब लाकर कानपुर के रास्ते बिहार जाते हैं।