Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जिंदा ही काट डालूंगा....ऐसा बोल एक झटके में धारदार हथियार से भाई को मार डाला

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:05 PM (IST)

    कानपुर के महाराजपुर में एक दुखद घटना घटी जहां एक छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार सर्वेश शराब का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। विवाद बढ़ने पर नाबालिग छोटे भाई ने बांका से हमला कर बड़े भाई सर्वेश की जान ले ली। उसने आवेश में आकर धमकी भी दी थी।

    Hero Image
    सर्वेश की फाइल फोटो और रोते बिलखते स्वजन, जांच करते पुलिस अधिकारी।

    संवाद सहयोगी,जागरण, महाराजपुर(कानपुर)। कानपुर के नर्वल में छोटे नाबालिग भाई ने घरेलू विवाद में बड़े भाई को मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वेश शराब का लती था। वह आए दिन शराब पीकर घर आता था और गाली गलौज कर घरवालों से झगड़ा करता था। एक माह से नेकपाल के घर में घरेलू कलह मची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह से ही सर्वेश व और नाबालिग के बीच विवाद हो रहा था। दोपहर में जब दोनो घर पर अकेले थे तो विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। तभी छोटा भाई जोर से चिल्लाया, आज इसको जिंदा ही काट डालूंगा। इसके बाद वह घर के अंदर से बांका लाया और एक ही झटके में सर्वेश की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वहीं गिरकर मौत हो गई। हत्यारोपित आठवीं का छात्र है।

    सर्वेश से तंग आकर पत्नी छोड़कर चली गई घर

    ग्रामीणों ने बताया कि सर्वेश की शादी लगभग आठ साल पहले पाली में हुई थी। दो बेटियां भी हैं। लेकिन सर्वेश आए दिन शराब पीकर घर आता था। पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसी से तंग आकर चार साल पहले वो घर छोड़कर चली गई थी। तब से वो फिर घर नहीं लौटी। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी कर जीवन यापन कर रही है। वहीं घटना के बाद मां रमाकांती रो-रोकर बेहाल थीं। वो बिलखते हुए कह रही थी। सर्वेश छोटे भाई  को बहुत प्यार करता था। छोटा भाई भी बड़े भाई को बहुत चाहता था। लेकिन दोनों के बीच आखिरकार ऐसी कौन सी बात हो गई छोटे ने बड़े भाई की जान ले ली।

    दरकते रिश्ते ले रहे अपनों की जान, संबंधों को कर रहे बदनाम

    शुक्रवार को ही हुई घटना के राजफाश में सामने आया था कि कल्याणपुर निवासी कमलापति तिवारी की हत्या उनके अपने ही बेटे ने छह माह पहले कर दी थी। पेट्रोल डालकर शव जला दिया था। खून के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के अगले दिन बाद ही नर्वल में भाई ने भाई की हत्या कर दी। जिसने भी इन घटनाओं को पढ़ा व सुना वो दंग रह गया कि अब अपने भी अपनों का खून बहाने में कांपते नहीं। भागदौड़ की जिंदगी में अपनापन गुम होता जा रहा है। खून के रिश्ते भी दरकते जा रहे हैं और अपनों की जान लेकर संबंधों को बदनाम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में शव भरकर 100 किमी दूर यमुना में फेंका