कानपुर में वक्फ कानून के विरोध प्रदर्शन पर बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मियों को जलाना चाहते थे प्रदर्शनकारी
नौबस्ता मछरिया में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी मोहम्मद सैफ ने पुलिसकर्मियों और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कानपुर में वक्फ कानून के विरोध के कारण तनाव है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Waqf Law Protest: नौबस्ता मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के चार आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों का कुछ बड़ा करने का इरादा था।
यही वजह रही कि मुख्य आरोपित मोहम्मद सैफ ने खुद के साथ ही पुलिस कर्मियों पर भी पेट्रोल छिड़का था। वह माचिस निकालकर आग लगा पाता, उससे पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने पेट्रोल से आधी भरी एक बोतल और माचिस बरामद की है।
मे की नमाज के बाद घर लौट रहे थे लोग
मुकदमा दर्ज कराने वाले दारोगा दीपक शर्मा के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 20 से ज्यादा युवक और किशोर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बैनर-पोस्टर हाथों में लेकर सड़क पर आ गए। नारेबाजी करते प्रदर्शन कर रहे युवकों और किशारों ने सड़क को भी जाम कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो युवकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। उनसे सड़क से हटने को कहा तो सभी उग्र हो गए। इसी दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल हरगोविन्द सिंह, प्रदीप परिहार, कांस्टेबल संजय कुमार तिवारी, विपिन कुमार, चालक अभिमन्यु कुमार अवस्थी मौके पर पहुंच गए।
प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आया
सभी भीड़ में शामिल युवकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी बीच काला कुर्ता पहने मोहम्मद सैफ हाथ में प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आ गया और अपने ऊपर छिड़क लिया। साथ ही पुलिस वालों पर भी पेट्रोल फेंकने लगा, जोकि हेड कांस्टेबल संजय कुमार तिवारी और विपिन कुमार पर गिरा। इसके बाद युवक ने पुलिस कर्मियों को जलाकर मारने की नीयत से माचिस निकाली, तभी उसे दबोच लिया गया।
इसके बाद अन्य युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से सैफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि देर रात यशोदानगर निवासी अदनान खान, हंसपुरम निवासी मोहम्मद साहिल को पकड़ा था।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्रदर्शन करने में आठ नामजद समेत 23 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें पकड़े गए मुख्य आरोपित मछरिया के मोहम्मद सैफ, अदनान, साहिल और बाबूपुरवा के बेगमपुरवा सफेद कालोनी के रिहान को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा फरार चल रहे आरोपित इसराइल, वारिस, सरताज और इमरान समेत अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
जामा मस्जिद के बाहर पीएसी तैनात
बवाल की आशंका के चलते मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर शनिवार को भी पीएससी तैनात रही। वहीं, पुलिस ने क्षेत्र में रूट मार्च करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना पुलिस के साथ ही पीएसी ने सुबह, दोपहर और शाम को क्षेत्र में रूट मार्च किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।