Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral: बस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर महिला और युवती में चले लात घूंसे, पुलिस ने पीछाकर रोका

    By ankur Shrivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:30 PM (IST)

    कानपुर में राजस्थान से आ रही बस में महिला और युवती के बीच लात घूंसे चल गए। बस में दोनों के बीच मारपीट मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों एक दूसरे को बस से नीचे गिराने की कोशिश करती हुईं नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    बस में युवती और महिला के बीच मारपीट के वीडियो से ली गई तस्वीर। वीडियो ग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण, कल्याणपुर(कानपुर)। कानपुर में मामूली विवाद के चलते बस में महिला और युवती के बीच लात घूंसे चल गए। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को बस से गिराने लगीं। इस दौरान किसी ने एक वीडियो लिया। युवती की आवाज सुनकर अरमापुर नहर के पास तैनात पुलिसकर्मी ने पीछाकर बस को रुकवाया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस की खिड़की पर लटकी एक युवती चीखते हुए बोली सर बचाओ...आवाज सुनकर अरमापुर नहर के पास तैनात टीएसआइ व अन्य पुलिसकर्मी पीछा करते हुए बस रुकवाई। घटना जानने के दौरान वह युवती और एक अन्य युवती झगड़ने लगीं। वहीं, कुछ यात्रियों ने उनके बीच मारपीट होने का वीडियो टीएसआइ को दिखाया तो वह उन्हें पनकी थाने ले गए और शांतिभंग की कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: चांदी ने तोड़ा रिकार्ड, पार किया एक लाख 15 हजार रुपये का आंकड़ा, जानें बढ़ेगी या घटेगी कीमत

    बस में सवार शाहजहांपुर निवासी पारुल सिंह ने बताया कि वह अहमदाबाद से अपने भाई नितिन के साथ चित्तौड़ के सांवरियां सेठ दर्शन कर घर लौट रही थीं। चार्जिंग को लेकर एक महिला से विवाद हुआ था। वहीं, महिला के मुताबिक, वह पति सोनू से मिलकर कोटा से वापस आ रही थीं। युवती उनसे झगड़ा करने लगी। टीएसआइ ने दोनों पक्षों की बात सुनकर 112 नंबर पर काल की।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: ई बसों पर छापा, 27 यात्रियों को बिना टिकट सफर कराते दो परिचालक पकड़े, सेवाएं खत्म

    इसके बाद बस को पनकी थाने ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। कुछ लोगों मारपीट के वीडियो भी पुलिस को दिखाए। वहीं, वीडियो प्रचलित भी हुए। थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों से महिला, युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner