Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: चांदी ने तोड़ा रिकार्ड, पार किया एक लाख 15 हजार रुपये का आंकड़ा, जानें बढ़ेगी या घटेगी कीमत

    Kanpur Silver And Gold Price सोना और चांदी के दाम तीन साल में दोगुना बढ़ गए हैं। चांदी ने शनिवार को एक लाख 15 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शुक्रवार को चांदी ने तीन सप्ताह बाद अपनी ही कीमत का रिकार्ड तोड़ा था। अब दूसरे दिन भी अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया है।

    By rajeev saxena Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    चांदी ने पार किया एक लाख 15 हजार रुपये का आंकड़ा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चांदी ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन कीर्तिमान बना दिया है। चांदी एक लाख 15 हजार रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है। देखा जाए तो निवेश के मामले में पिछले कई वर्ष से सराफा बाजार किसी भी दूसरे निवेश विकल्प को पीछे छोड़ चुका है। मात्र तीन वर्ष में चांदी और सोना दो गुणा भाव पर आ चुके हैं। इनका रिटर्न 30 प्रतिशत से ज्यादा सालाना हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को चांदी ने तीन सप्ताह बाद अपनी ही कीमत का रिकार्ड तोड़ा था। चांदी एक लाख 13 हजार पांच सौ रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी। शनिवार को चांदी में 1,800 रुपये प्रति किलो की फिर वृद्धि हुई। इस तरह चांदी एक लाख 15 हजार 300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

    पिछले एक वर्ष में चांदी में 21 हजार 300 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। तीन वर्ष पहले की बात करें तो 12 जुलाई 2022 को चांदी 58 हजार रुपये पर थी और 12 जुलाई 2023 को चांदी 72,600 रुपये प्रति किलो थी। इसके चलते चांदी के निवेशकों को लगातार लाभ हो रहा है।

    दूसरी ओर सोना भी पिछले तीन वर्ष में दोगुणा भाव पर पहुंच चुका है। 12 जुलाई 2022 को सोना 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, शनिवार को सोना एक लाख 500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि सोना अभी 14 जून को एक लाख दो हजार 300 रुपये के रिकार्ड स्तर तक जा चुका है।

    यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक वैश्विक हालात को देखते हुए सोना व चांदी निवेश के सबसे अच्छे साधन बने रहेंगे। कीमते अभी और बढ़ सकती हैं।

    सराफा बाजार की स्थिति

    तारीख चांदी  सोना
    12 जुलाई 2025   1,15,300 1,00,500
    12 जुलाई 2024   94,300 74,700
    12 जुलाई 2023   72,600 60,350
    12 जुलाई 2022   58,200 52,000

    नोट : चांदी का भाव प्रति किलो और सोने का भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है।

    स्रोत : यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव।