Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: ई बसों पर छापा, 27 यात्रियों को बिना टिकट सफर कराते दो परिचालक पकड़े, सेवाएं खत्म

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:03 PM (IST)

    ई-बसों में 27 यात्रियों को बिना टिकट सफर कराते दो परिचालक पकड़े गए और उनकी सेवाओं को खत्म कर दिया गया। उन्नाव बिंदकी और फतेहपुर रूट पर जाने वाली बसों में जांच अभियान चलाया गया। तीन ई-बसों में 27 से ज्यादा यात्रियों के पास टिकट नहीं थी। परिचालकों की सेवा खत्म होगी।

    Hero Image
    ई-बसों की यह फोटो केवल प्रस्तुतिकरण के लिए ली गई है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। केसीटीएसएल (कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) के अंतर्गत संचालित ई-बसों में परिचालक यात्रियों से किराया लेकर उन्हें टिकट नहीं दे रहे हैं। आरोप है कि किराया परिचालकों की जेब में जा रहा है। केसीटीएसएल की आय को नुकसान पहुंचाने का खेल खुद एमडी (प्रबंध निदेशक) ने उन्नाव, बिंदकी और फतेहपुर रूट पर ई-बसों की औचक चेकिंग के दौरान पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को एमडी महेश कुमार टीम के साथ रूट पर चलने वाली ई-बसों की जांच करने के लिए निकले। उन्नाव रूट पर एक ई-बस को चेक किया जिसमें नौ सवारी और बिंदकी रूट पर दो ई-बस में 17 यात्री बिना टिकट सफर करते मिले। परिचालक से इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन से काटी गई टिकट और बस में मौजूद सवारी की संख्या में अंतर पर जवाब चाहा गया तो परिचालक जवाब नहीं दे सके।

    यात्रियों ने बताया कि बस में चढ़ते ही किराया दे चुके हैं। इस पर एमडी महेश कुमार ने परिचालकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तीर्थंकर सिटी बस आपरेशन्स कंपनी को पत्र लिखकर दोनों परिचालकों की सेवाएं खत्म करने को कहा है।

    एमडी महेश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ई-बसों से आने वाली आय को नुकसान पहुंचाने में परिचालकों के जिम्मेदार होने का पता चला था। इसकी सत्यता जांचने के लिए ही शनिवार को औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रबंधक संचालन अभिनव निगम को निर्देशित किया गया है कि वो टीम के साथ ई-बसों की रूट पर सघन जांच करें।

    केसीटीएसएल को यात्री किराया से होने वाली आय को बढ़ाया जाए। वर्तमान में 91 में 75 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। शेष 16 ई-बसों में बैटरी किट बदलने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह में सभी 91 ई-बसों का संचालन किया जाएगा।