Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Metro: बारिश से बदहाल कानपुर के भूमिगत मेट्रो स्टेशन, छत से टपक रहा पानी

    By rajeev saxena Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    कानपुर में भारी बारिश के कारण भूमिगत मेट्रो स्टेशन के कानकोर्स में पानी टपकने लगा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। नवीन मार्केट स्टेशन पर दीवारों से रिसाव हो रहा था और फर्श पर पानी फैल गया। मेट्रो प्रशासन ने पानी निकालने के लिए पंप लगाए और रिसाव से इनकार किया।

    Hero Image
    नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन में वर्षा के बाद कानकोर्स में लिफ्ट के पास गिरता पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर (Kanpur) भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की बदहाली की एक तस्वीर फिर सामने आई है। कुछ दिन पहले मेट्रो स्टेशन में छत से बारिश के पानी के लीकेज रोकने के लिए व्यवस्था की गई थी। अब एक बार फिर बारिश ने मेट्रो की व्यवस्था की पोल खोल दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह हुई तेज बारिश ने सोमवार को भूमिगत मेट्रो स्टेशन के कानकोर्स में पानी टपकने की रफ्तार भी तेज कर दी। इससे मेट्रो से सफर के लिए स्टेशन आ जा रहे यात्री भी परेशान हुए। पानी की मोटी बूंदे उनके ऊपर गिर रही थीं। ज्यादातर को इनसे बचकर निकलते देखा गया।

    यह भी पढ़ें- Rain: कानपुर, इटावा सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, शहर बना ताल-तलैया, देखें तस्वीरें

    भूमिगत मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद पहली बारिश में ही कानकोर्स की छत से पानी टपकने लगा है। हालांकि मेट्रो इससे लगातार इन्कार कर रहा है लेकिन सोमवार को नवीन मार्केट भूमिगत स्टेशन पर तो तेज वर्षा के बाद जगह जगह दीवार से पानी का रिसाव तो होने ही लगा। इसके अलावा कानकोर्स में लगे लोहे के जाल से भी पानी नीचे लगातार टपक रहा है।

    लिफ्ट से निकलते ही सामने टपकता हुआ पानी स्वागत कर रहा है। यह स्थिति एक लिफ्ट से दूसरी लिफ्ट तक पूरे हिस्से की है। क्रिस्टल पार्किंग की तरफ से नीचे उतरने वाली लिफ्ट की तरफ तो कुछ ज्यादा ही पानी नीचे आ रहा है। यात्रियों को फर्श पर फैला पानी साफ नजर आ रहा है। इसलिए फिसलने के डर से वे भी बच कर निकल रहे हैं।

    मेट्रो ने यहां एक बाल्टी तो पहले से लगाई हुई है, वहीं फर्श पर फैल रहे पानी को सुखाने के लिए सापर मशीन भी लगाई गई थी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि कानकोर्स पर पानी का लीकेज नहीं हुआ। प्लेटफार्म क्षेत्र में पंप लगाकर अतिरिक्त पानी को निकाल दिया गया।