Rain: कानपुर, इटावा सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, शहर बना ताल-तलैया, देखें तस्वीरें
UP Heavy Rain उत्तर प्रदेश में रविवार से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है। लगातर हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। कानपुर इटावा सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से घरों में भी पानी भर गया है।

जागरण टीम, कानपुर। उत्तर प्रदेश में बारिश और बढ़ ने लोगों को आफत में डाल दिया है। भारी बारिश की वजह से सड़के तालाब बन गई हैं। घरों में पानी भर गया है। जर्जर भवन गिर रहे हैं। लोगों की मौत हो रही है। वहीं, कई जिलों में नदियां कहर बरपा रही हैं। भारी बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।
सोमवार को भारी बारिश की वजह से यूपी के कानपुर, इटावा, कानपुर देहात सहित कई जिलों में हालात बिगड़ गए। सड़कों में जलभराव की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। किदवई नगर, यशोदा नगर, गोविंदनगर सहित कई क्षेत्रों में घरों में पानी भर गया है।
वाहन बंद, लगा जाम
शहर में रात से हो रही बारिश की वजह से जगह- जगह जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। जलभराव में वाहन भी बंद हो रहे हैं इससे जाम लग रहा है। मजबूर लोगों को जलभराव में उतरकर गाड़ियों को धक्का देकर आगे निकालना पड़ रहा।
मकान गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच बच्चे घायल
प्रदेश में बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे घायल हो गए हैं। जाजमऊ में सुबह बारिश के दौरान बाजपेई नगर ऊंचा टीले का मिट्टी का हिस्सा ढह गया। इससे टीले के नीचे बनें घर पर चबूतरा ठीक कर रहे बुजुर्ग दंपती टीले की मिट्टी में दब गए। महिला की मौत हो गई। वहीं, घाटमपुर के कटरा मोहल्ले में दीवार ढहने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई। फर्रुखाबाद में गांव हड़ाई निवासी महिपाल के मकान के गेट का छज्जा सोमवार की सुबह वर्षा के दौरान गिर गया। इसमें पांच बच्चे दबने से घायल हो गए। सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव में कच्ची छत गिरने से बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
रविवार को भी हुई पूर दिन बारिश
मौसम के मानसूनी सिस्टम ने रविवार से कानपुर और आसपास का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया था। मेघों ने बूंदों की पोटली खोल दी और गर्मी व उमस से निजात दिलाते हुए राहत की फुहार बनकर बरसी। हल्के से मध्यम बादलों के साथ रविवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। कुछ इलाकों में हल्की वर्षा भी हुई है। मौसम विभाग ने लगातार दो चक्रवाती सिस्टम के सक्रिय होने से सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। कानपुर व आसपास के इलाके में भी तेज वर्षा के आसार बने हुए हैं जो रविवार की रात से ही शुरू हो गया।
पहले ही जारी किया गया था अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि लखनऊ के आसपास तेज वर्षा हुई है। मौसमी बदलाव की वजह से अब हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा की स्थितियां बन रही हैं। रविवार की रात में तापमान कम होने के बाद बादलों को बरसने का दोबारा मौका मिलेगा। इससे दिन और रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक कमी आने के आसार हैं। मौसम की यह स्थिति अब तीन से चार दिन तक रह सकती है। इससे पांच और छह अगस्त को भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कानपुर में भी टुकड़ों में वर्षा का मौसम पिछले तीन-चार दिन से सक्रिय है। शुक्रवार को भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कम और ज्यादा पानी बरस चुका है। हालांकि रविवार को पूरे शहर में रिमझिम और फुहार वाली वर्षा होती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।