Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train Fares Hike: महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानें कानपुर से किस ट्रेन का कितना हुआ किराया

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 09:04 PM (IST)

    कानपुर से ट्रेनों का सफर महंगा हो गया है। शुक्रवार से रेलवे ने किराए में एक से दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा पर 1 ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शुक्रवार से रेलवे ने ट्रेनों के किराया बढ़ा दिया। कानपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को महंगा टिकट बुक किया।  टिकट बुक करते समय यात्रियों को एक से दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से उन्हें टिकट बुक करने पर अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ा। लंबी दूरी की यात्रा करने पर किराया 10 रुपये से लेकर 30 रुपए तक बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    कानपुर से दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रवाना होने वाली ट्रेनों का टिकट की नई देरें भी शुक्रवार से लागू हो गई। लोगों नए शुक्रवार से नए किराये पर टिकट बुक किए। वहीं कानपुर से लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, उन्नाव सहित 215 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को पुरानें ही दर से टिकट मिलें।

     

    उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस जो कानपुर से नई दिल्ली तक सभी श्रेणी के किराये में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। 25 दिसंबर को जहां फर्स्ट एसी का किराया 1820 रुपए था, वह 26 दिसंबर को 1830 रुपए का हो गया। वहीं सेकेंड एसी 1090 से बढ़कर 1100, थर्ड एसी 785 से बढ़कर 795, थर्ड इकोनामी एसी 725 से 735 और स्लीपर कोच 305 से 315 रुपए हो गया हैं।


    इसी तरह लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद पुष्पक एक्सप्रेस का भी किराया बढ़ जाएगा. कानपुर से मुंबई तक फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड इकोनामी एसी व स्लीपर का किराया अभी 3940 रुपये, 2335 रुपये, 1640 रुपये, 1540 व 630 रुपये है, जो बढ़कर 3970 रुपये, 2365 रुपये, 1670 रुपये, 1570 व 655 रुपये हो गया। 12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस से कानपुर से अहमदाबाद के लिए सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड इकोनामी एसी व स्लीपर का किराया अभी 2175 रुपये, 1535 रुपये, 1435 व 585 रुपये है, जो बढ़कर 2200 रुपये, 1560 रुपये, 1465 व 610 रुपये हो गया।

     

    19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर से अहमदाबाद फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड इकोनामी एसी व स्लीपर का किराया अभी 3540 रुपये, 2100 रुपये, 1465 रुपये, 1365 व 550 रुपये है, जो बढ़कर 3565 रुपये, 2125 रुपये, 1490 रुपये, 1390 व 570 रुपये हो गया। वहीं 12801 पुरषोत्तम एक्सप्रेस का कानपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड इकोनामी एसी व स्लीपर का किराया अभी 1765 रुपये, 1960 रुपये, 760 रुपये, 710 व 295 रुपये है, जो बढ़कर 1775 रुपये, 1070 रुपये, 770 रुपये, 720 व 305 रुपये हो गया।