रेलवे यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर, प्रीमियम ट्रेनें सहित 64 ट्रेनें 8 से 18 घंटे तक देरी से आईं, यात्री बेहाल
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 64 ट्रेनें 19 घंटे तक देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में इंतजार करना पड़ा। तेजस एक्सप्रेस 17 घंटे और वंदे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर प्रीमियम ट्रेनों के साथ अन्य ट्रेनों लेट पहुंचने से यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। शाम की ट्रेनें दूसरे दिन सुबह तो सुबह की ट्रेनें रात में आ रही है। यात्रियों को सर्दी में ठिठुरते हुए ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। सोमवार को भी यही स्थिति रही। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस 17 घंटे तो अयोध्या कैंट वंदे भारत आठ घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। श्रमशक्ति, ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, हावड़ा दूरंतो, नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी सहित 64 ट्रेनें 19 घंटे तक लेट रही। ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान 1296 यात्रियों ने यात्रा निरस्त कर दी।
तेजस दूसरे दिन कानपुर आई
नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस रात 8:35 सेंट्रल स्टेशन पर आनी थी, यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 1:31 बजे आई। इसी तरह अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से कानपुर सेंट्रल आने का समय सुबह 11 बजे का है, इसका समय शाम 7:09 बजे दर्शाया गया। लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आने का समय सुबह 11:23 बजे का है, ट्रेन के आने का समय रात आठ बजे दर्शाया गया। नई दिल्ली से कानपुर आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस सुबह सुबह 6:20 बजे की जगह दोपहर 2:11 बजे आई। ट्रेन लगभग आठ घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची।
सेंट्रल स्टेशन पर यात्री की भीड़
हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 5:30 घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस सात घंटे, खजुराहो कानपुर सेंट्रल मेमू 5:30 घंटे, बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 19 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 8:30 घंटे, दरभंगा अमृत भारत 8:30 घंटे, ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस छह घंटे, गोंडा दुरई एक्सप्रेस 8:30 बजे आई। ट्रेनें लेट होने पर यात्रियों में नाराजगी बनी रही। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन देरी से आने सर्दी में यात्रियों की परेशानी बनी रही। स्क्रीन व पूछताछ काउंटर पर यात्री ट्रेनों की जानकारी करते रहे। प्रतीक्षालय भी यात्रियों से भरे रहे।
मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेनें निरस्त रहेंगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर वाशिंग पिट लाइन तीन की मरम्मत और रखरखाव कार्य की वजह से कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली दो ट्रेनें निरस्त की गई हैं। ट्रेन संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक विशेष साप्ताहिक ट्रेन एक, आठ, 15,22,29 जनवरी को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04116 लोकमान्य तिलक-सूबेदारगंज दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।
रूरा, झींझक समेत जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें घंटों विलंब
गोमती, महानंदा, मेमू समेत कई ट्रेन शामिल रही। कई यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ठंड में ठिठुरते रहे। ट्रेनों के विलंब से यात्रियों की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं और कनेक्टिंग ट्रेनों में सफर करने वालों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ी।
इटावा में शताब्दी व नार्थईस्ट निरस्त
इटावा में मंगलवार को शताब्दी एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस निरस्त रहने के साथ डेढ़ दर्जन ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से जंक्शन पर पहुंची। सोमवार की देर रात से शुरु हुए कोहरे के मंगलवार सुबह 10 बजे तक छाए रहने के चलते सुबह आने वाली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे 20 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट तथा अमृत भारत एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चलकर जंक्शन पर दोपहर बाद तक पहुंची। ऐसी में इन प्रमुख स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में यात्री सर्द हवाओं और कोहरे से जूझते नजर आए। सर्दी से बचने के लिए यात्री वेटिंग हाल से लेकर स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में जल रहे अलाव का सहारा लेते दिखे। इसके अलावा रात से लेकर सुबह तक आने वाली मरुधर एक्सप्रेस 3 घंटे, कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटे 23 मिनट, मगध एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे 15 मिनट ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे 22 मिनट अवध एक्सप्रेस 4 घंटे 22 मिनट, बनारस वेरावल एक्सप्रेस 2 घंटे 24 मिनट इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे 17 मिनट टूंडला कानपुर पैसेंजर 2 घंटे 10 मिनट गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 4 घंटे संगम एक्सप्रेस 3 घंटे 33 मिनट मगध एक्सप्रेस 4 घंटे 28 मिनट की देरी से जंक्शन पर पहुंचती रही।
फतेहपुर स्टेशन में आने वाली जम्मू मेल, कालिंदी, जोधपुर-हावड़ा, चौरीचौरा, मेमो लेट
फतेहपुर में घने कोहरे में मंगलवार को डाउन नार्थईस्ट निरस्त रही। इसी के साथ आठ गाड़ियों दो से पांच घंटे तक विलंब से आईं जिससे दूर दराज का सफर करने वाले यात्री परेशान रहें और सर्दी के मौसम में प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे। प्रयागराज व कानपुर जाने वाले यात्री निजी साधन व रोडवेज बस से निकल गए जिससे ट्रेन में सन्नाटा पसरा रहा।
रेलवे स्टेशन में मंगलवार को अपडाउन की जम्मू मेल, कालिंदी, जोधपुर-हावड़ा, नेताजी एक्सप्रेस, जम्मू तवी, महानंदा, चौरीचौरा, नंदनकानन, प्रयागराज स्पेशल, कानपुर-सूबेदारगंज मेमो आदि गाड़ियां घंटों देर से आईं। जिससे पूछताछ केंद्र में भीड़ जुड़ी रही और लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को इस सर्दी में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षण महेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट आ रही हैं लेकिन राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, प्रतिदिन करीब छह लाख से अधिक का राजस्व आ रहा है।
उरई में एक से 30 तक निरस्त रहेगी एलटीटी सूबेदारगंज स्पेशल
लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। इसके चलते सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जनवरी से 30 जनवरी तक निरस्त किया गया है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 04115 सूबेदारगंज से एक जनवरी से 29 जनवरी तक रद रहेगी। लोकमान्य तिलक से सूबेदारगंज आने वाली ट्रेन नंबर 04116 दो जनवरी से 30 जनवरी के बीच नहीं चलेगी। यात्री इसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।