Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, सूचना देने वाले को उठा ले जाने लगी तो ग्रामीणों से झड़प

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    महाराजपुर के नर्वल में चोरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया। पुलिस ने भाजपा नेता और उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज किया है जबकि भाजपा नेता ने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले व्यक्ति ने नशे में गाली-गलौज की और मारपीट की।

    Hero Image
    पुलिस द्वारा मुकदमे में आरोपित शिवम मिश्रा को पकड़े पुलिसकर्मी। वीडियोग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण, महाराजपुर(कानपुर)। नर्वल के शीशूपुर में मंगलवार देर रात चोरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद विवाद हो गया। पुलिस ने सूचनाकर्ता भाजपा नेता को जीप में बिठा थाने ले जाने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस के चंगुल से भाजपा नेता को छुड़ाकर वहां से भगा दिया। पुलिस की तरफ से भाजपा नेता, उसके पिता, मां, बहन व साथियों समेत आठ नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट, बलवा, वर्दी फाड़ने व बंधक बनाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आरोपित भाजपा नेता का कहना है कि बदमाशों की सूचना देने से पुलिस तिलमिला गई। फोन पर दारोगा ने अभद्रता की। गांव पहुंचकर सूचनाकर्ता को ही जबरन पुलिस थाने ले जाने लगी। जिसका लोगों ने विरोध किया। पुलिस के साथ अभद्रता, मारपीट व अन्य सभी आरोप निराधार हैं। पुलिस ने केवल दबाव बनाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।

    नर्वल थाने में तैनात दारोगा विनीत मिश्रा का आरोप है कि मंगलवार देर रात शीशूपुर निवासी लगभग 30 वर्षीय शिवम मिश्रा ने फोन कर सूचना दी कि गांव के पंचायत भवन में बदमाश घुस आए हैं। वहीं पर रह रहे मानसिक मंदित सत्येंद्र के साथ बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट की है। गांव पहुंचने पर शिवम मिश्रा के घर के बाहर भीड़ एकत्रित थी और सभी के हाथों में लाठी - डंडे थे।दारोगा विनीत मिश्रा का आरोप है कि शिवम नशे में था।गालीगलौज व अभद्रता करने लगा।

    आरोप है कि मारपीट में पीड़ित मानसिक मंदित सत्येंद्र को जब वो लोग मेडिकल परीक्षण कराने के लिए ले जाने लगे तो शिवम, उसके पिता राजन मिश्रा, मां , बहन, अंकुश मिश्रा, अतुल सोनकर , छोटे सोनकर व मिश्रीखेड़ा निवासी प्राशु शुक्ला व अज्ञात 12 लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बलवा करने लगे।

    दारोगा विनीत मिश्रा का ये भी आरोप है कि शिवम व प्राशु ने मेरे साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और कथित पीड़ित सत्येंद्र को लेकर फरार हो गए। जबकि अन्य आरोपितों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। किसी तरह सभी जान बचाकर भागे।

    नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि दारोगा विनीत मिश्रा की तहरीर पर शिवम, राजन, प्राशु, अंकुश समेत आठ नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।

    भाजपा प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ का शिवम मिश्रा है जिलाध्यक्ष 

    शीशूपुर निवासी शिवम मिश्रा अपने आपको भारतीय जनता पार्टी प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ का जिलाध्यक्ष बताते हैं। शिवम का कहना है कि बदमाशों की पिटाई से पीड़ित मानसिक मंदित सत्येंद्र ने पुलिस को चार - पांच बदमाशों द्वारा पीटे जाने का बयान भी दर्ज कराया है।शिवम ने बताया हमने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई की बजाय हम लोगों से ही अभद्रता करने लगी। मुझे ही जबरन थाने ले जाने लगी। उसी में वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया।पुलिस ने झूठे आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: बेवफा पति..... अवैध संबंध और आपत्तिजनक चैट देख पत्नी ने दे दी जान