Kanpur News: बेवफा पति..... अवैध संबंध और आपत्तिजनक चैट देख पत्नी ने दे दी जान
कानपुर में एक महिला ने पति के अवैध संबंध और वाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बेटी ने पिता के आपत्तिजनक मैसेज देखने के बाद मां को बताया था। जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समझौता करा दिया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध और वाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक चैट देखने के बाद झुब्ध पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दिवंगत की बड़ी बेटी ने पिता के वाट्सएप नंबर पर दूसरी महिला से आपत्तिजनक चैट व अश्लील वीडियो देख मां को जानकारी दी थी। पिता की करतूत पर उनकी बेटी भी फंदा लगा जान देने का प्रयास कर चुकी थी, जिसके बाद आरोपित पति के खिलाफ पत्नी ने 22 अगस्त को नौबस्ता थाने में तहरीर दी थी, लेकिन भाई का आरोप है कि पुलिस ने समझौता करा दिया था। अगर समझौता न होता तो उनकी बहन जीवित होती।
कानपुर देहात के रसूलाबाद कहिजरी निवासी 38 वर्षीय राधा दुबे की शादी 14 साल पहले यशोदा नगर के राजीव नगर में पेंसिल कंपनी के मैनेजर मुकेश दुबे से हुई थी, जिनसे दो बच्चे हैं। राधा के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि बहनोई के काफी समय से एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं। दोनों लोग देर रात तक एक दूसरे से वाटसएप नंबर पर चैट करते और अश्लील फोटो-वीडियो भी भेजते थे, जिसकी जानकारी होने पर बहन कई बार विरोध कर चुकी।
इस पर पति घर पर मारपीट करते थे। यही नहीं बहनोई और उस महिला के आपत्तिजनक मैसेज 14 वर्षीय उनकी बड़ी बेटी ने देखे और मां को सब बताया। वह भी पिता की करतूत से इतना झुब्ध हो गई कि उसने 22 अगस्त को फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया था। किसी तरह से उसे बचाया गया। इसके बाद पति के खिलाफ नौबस्ता थाने में उसी दिन तहरीर दी। आरोप था कि मुकेश घर पर खर्च के नाम पर रुपये नहीं देता था। आए दिन मारपीट करता था। बल्कि उस महिला पर रुपये खर्च करता है, लेकिन पुलिस ने दोनों का समझौता करा दिया, जिसमें मुकेश ने राधा से पारिवारिक विवाद होने व पत्नी से गलती मानने की बात लिखी थी, लेकिन उसके बाद भी मुकेश नहीं सुधरा और लगातार उस महिला के संपर्क में रहा।
योगेश ने बताया कि सोमवार देर शाम उनके पास बहन के घर से फोन आया कि राधा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे वे लोग दो अस्पताल ले गए थे। इसके बाद रात में एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर के इलाज के बाद मौत हो गई। दिवंगत के भाई योगेश ने बताया कि उन्होंने बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है।
नौबस्ता थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।