Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पार्क अब नहीं बनेगा शिवालय पार्क, मायावती ने फैसले का किया स्वागत, छिड़ गया था विवाद

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    कानपुर के इंदिरा नगर में गौतम बुद्ध पार्क को लेकर विवाद थम गया है। नगर निगम ने शिवालय पार्क बनाने का फैसला वापस ले लिया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पार्क में कोई बदलाव नहीं होगा सिर्फ सुंदरीकरण होगा। बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और समाज में शांति बनाए रखने की बात कही है।

    Hero Image
    बुद्ध पार्क में बदलाव न होने पर बसपा प्नमुख मायावती ने एक्स पर फैसले का किया स्वागत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। इंदिरा नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क को लेकर उपजा विवाद थम गया है। नगर निगम ने यहां शिवालय पार्क बनाने का फैसला वापस ले लिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं, महापौर प्रमिला पांडेय ने स्पष्ट किया कि बुद्ध पार्क में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। अब पार्क का केवल सुंदरीकरण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार गौतम ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, कानपुर के प्रसिद्ध बुद्ध पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति विवादित प्रस्ताव रद्द किए जाने की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली है, जिसका स्वागत व यूपी सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी है। उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख्ती करेगी ताकि समाज में शांति, भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने न पाए।

    Mayawati

    एक्स पर पोस्ट। इंटरनेट मीडिया

    बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहन जी के इस रुख को जनता की भावनाओं के अनुरूप बताया और कहा कि पार्टी इस पर पूरी तरह सतर्क रहेगी। वहीं कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बुद्ध पार्क की मौलिक पहचान में कोई बदलाव न किया जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम केवल पार्क का सौंदर्यीकरण कराए। इस दौरान केतकी कुशवाहा, डा. रमेश कुशवाहा, हरी प्रसाद कुशवाहा, सीमा सिंह और सुनीता मौजूद रहीं।

    यहां से शुरू हुआ विवाद

    12 ज्योर्तिलिंगों वाला शिवालय पार्क अब शताब्दी उद्यान श्यामनगर नहीं इंदिरा नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में बनाने का फैसला लिया गया। नगर आयुक्त ने अफसरों के साथ पार्क का निरीक्षण किया और नक्शे में जगह देखी। यहां बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क और पिकनिक स्पाट बनाने का फैसला किया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी और अधिशासी अभियंता दिवाकर भास्कर के साथ 26 अगस्त को पार्क का निरीक्षण किया। पार्क के निर्माण में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।  इसके बाद लगातार इस पर विवाद छिड़ गया। 

    जानें किसने क्या कहा था

    गौतम बुद्ध पार्क का नाम बदलना उचित नहीं : नीरज मौर्या

    नगर निगम के गौतम बुद्ध पार्क का नाम बदलकर शिवालय पार्क किए जाने के प्रस्ताव पर बसपा सुप्रीमो मायावती और सांसद चंद्रशेखर के बाद अब आंवला के सांसद नीरज मौर्या ने भी अर्पित जाहिर की थी। उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने इस फैसले को लेकर बौद्ध अनुयायियों में व्याप्त आक्रोश का भी जिक्र किया। उन्होंने पार्क का बदलना उचित न ठहराते हुए कहा कि यह फैसला बहुसंख्यक समाज की भावनाओं से खिलवाड़ होगा।

    कानपुर बुद्ध पार्क में दूसरे धर्म का पूजा स्थल बनाने का प्रस्ताव अनुचित: बसपा सुप्रीमो

    बसपा अध्यक्ष मायावती ने कानपुर के बुद्ध पार्क में दूसरे धर्म का पूजा स्थल बनाए जाने के प्रस्ताव को अनुचित बताया है। इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर उन्होंने कहा कि भारत का संविधान पंथनिरपेक्ष है, जहां सभी धर्मों और जातियों के लोग रहते हैं और हर धर्म के लोगों के अपने-अपने पूजास्थल हैं। मायावती ने कहा कि बुद्ध पार्क बौद्ध धर्म और आंबेडकर अनुयायियों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में वहां दूसरे धर्म का पूजा स्थल बनाने का प्रस्ताव उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से इसे तत्काल रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा होने पर समाज में अशांति और घृणा फैल सकती है।

    फिर बैकफुट पर आया नगर निगम

    शिवालय पार्क का निर्माण कराने में नगर निगम विरोध के चलते बैकफुट पर आ गया है। भाजपा के पार्षदों का ही विरोध देखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्क में शिवालय पार्क बनाने पर रोक लगा दी है। अब दूसरी जगह शिवालय पार्क के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की जाएगी। इस मामले में महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि इंदिरा नगर स्थित बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाए जाने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया जा रहा है। अफसरों को निर्देश दिया है कि बुद्धा पार्क के स्वरूप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाए। इसके साथ ही शिवालय पार्क के लिए अन्य जगह भूमि का चयन किया जाए। इस बाबत नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शिवालय पार्क के लिए अन्य जगह सर्वे किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर का पुलिसवाला बना फरिश्ता, सड़क पर राहगीर को पड़ा हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान

    comedy show banner
    comedy show banner