Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला बीज कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर का शव, हत्या की आशंका

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:00 PM (IST)

    कानपुर के कल्याणपुर में रेलवे ट्रैक पर एक बीज कंपनी के एरिया मैनेजर का शव मिला है जबकि उनकी बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी थी। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है उनका कहना है कि गांव में रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है।

    Hero Image
    कल्याणपुर ट्रेन हादसा : आलोक वर्मा की फाइल फोटो। स्वजन

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कल्याणपुर में गूबा गार्डेन के पास सोमवार देर रात रेलवे ट्रैक पर बीज कंपनी के एरिया मैनेजर का शव मिला। वहीं घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर उनकी बाइक खड़ी मिली। ट्रैक की पेट्रोलिंग के दौरान गैंगमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी जिसके बाद जीआरपी ने स्वजन को जानकारी दी। पिता ने रंजिश के चलते बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। स्वजन ने बताया कि वह बिधनू स्थित गांव के लिए निकला था, ट्रैक पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिधनू के यशोदा नगर गंगापुर बनका निवासी रामपाल किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका 36 वर्षीय बेटा आलोक वर्मा एक बीज कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर था, उसकी पत्नी साधना चौबेपुर सीएचसी में नेत्र सेविका हैं। दंपती तीन साल की बेटी अनविका के साथ चौबेपुर पुराना अस्पताल में ही रहते थे। रामपाल ने बताया कि गांव और चौबेपुर आता-जाता था।

    सोमवार रात करीब आठ बजे वह बाइक से जीटी रोड होते गांव के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचा। इसके बाद ही जीआरपी ने हादसे की खबर दी। बेटे की बाइक कल्याणपुर स्थित गूबा गार्डेन के पास खड़ी मिली है, जबकि शव करीब पांच सौ मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक पर था। पता चला कि बाइक में पेट्रोल भी नहीं था। जीआरपी का कहना है कि ट्रेन हादसा हुआ है।

    वहीं पिता रामपाल और भाई अविनाश ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि आलोक को यहां बुलाकर उसकी हत्याकर शव को ट्रैक पर फेंककर इसे हादसा दर्शाने का प्रयास किया गया है। जीआरपी अनवरगंज प्रभारी ने बताया कि स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है मामले की जांच की जा रही है।

    गांव में एक परिवार से है रंजिश

    पिता रामपाल वर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले गांव में आलोक का एक व्यक्ति से बाइक की टक्कर लगने पर विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने उस व्यक्ति पर कार्रवाई की थी। जिसके बाद से वह उनके बेटे से रंजिश मानने लगा था। आशंका है कि उसी ने हत्या की और शव को ट्रैक पर फेंका है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर महिला की मौत, कल्याणपुर क्रासिंग में लगा जाम