दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर महिला की मौत, कल्याणपुर क्रासिंग में लगा जाम
कानपुर के कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का शव बोगी में फंसकर घिसटता चला गया जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। इस हादसे के बाद कल्याणपुर क्रॉसिंग पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर महिला की मौत हो गई। बोगी में फंसकर महिला की बॉडी करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई।उसका सिर करीब 30 मीटर दूर जा गिरा। शरीर के कई टुकड़े हो गए। जिसके बाद ट्रेन करीब आधा घंटे तक क्रॉसिंग पर रुकी रही जिससे पनकी रोड और कानपुर कन्नौज मार्ग पर भीषण जाम लग गया और यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।
बिठूर के टिकरा निवासी आईआईटी में प्राइवेट कर्मचारी कृष्णा श्रीवास्तव की 20 वर्षीय पत्नी पायल श्रीवास्तव कल्याणपुर बाजार में स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में काम करती थी। मंगलवार दोपहर वह लघुशंका करने की बात कहकर बगल में स्थित रेलवे ट्रैक पर गई थी ।तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई।हादसा इतना भयावह था कि बॉडी पार्ट्स के कई टुकड़े ट्रैक और आस पास दिखाई दिए। लोको पायलट ने हादसे की जानकारी पाकर तुरंत ट्रेन को रोक दिया।
क्रॉसिंग बंद होने के चलते करीब आधे घंटे तक पनकी रोड और कानपुर कन्नौज मार्ग बाधित रहा और भीषण जाम से लोग परेशान दिखाई दिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पति कृष्णा श्रीवास्तव का रो रोकर बुरा हाल हो गया। दिवंगत के पति कृष्णा ने बताया कि पायल और वह फैमिली प्लानिंग कर रहे थे।जब बच्चा हो तो उसे कोई दिक्कत न हो इसके लिए वह खुद कल्याणपुर बाजार में स्थित कास्मेटिक की दुकान में काम करने लगी थी। वहीं सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
100 के ऊपर थी ट्रेन की गति
कल्याणपुर क्रॉसिंग और कल्याणपुर थाने के बीच जिस जगह पर पायल हादसे का शिकार हुई वहां से कानपुर सेंट्रल की तरफ से आने वाली ट्रेन रेलवे ट्रैक तिरछा होने की वजह से ज्यादा दूर से दिखाई नहीं देती।जब तीन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर आ जाए तब ही ट्रेन दिख पाती है। कल्याणपुर स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन की गति सौ किलो मीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।