Kanpur News: अनियंत्रित डंपर ने सड़क पर मचाया कहर, एक की मौत और दो घायल; आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटा
कानपुर के सजेती कस्बे में एक अनियंत्रित डंपर ने कहर बरपाया जिसमें एक विक्की साइकिल और कार को टक्कर मारी। पीएनसी के एक मजदूर को रौंद दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाराज लोगों ने डंपर चालक की पिटाई की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, घाटमपुर। अनियंत्रित डंपर ने बुधवार को सजेती कस्बे में कहर ढाया। उसने एक विक्की, साइकिल और कार में टक्कर मारी। इसके साथ ही हाइवे पर पैचवर्क कर रहे पीएनसी के मजदूर को रौंद दिया। हादसे के बाद नाराज लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीट दिया। चालक समेत दो घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बुधवार सुबह एक डंपर हमीरपुर की ओर से घाटमपुर की ओर जा रहा था। सजेती में सोसाइटी के पास उसने आगे चल रहे विक्की में टक्कर मार दी। हादसे में विक्की सवार मऊनखत गांव निवासी 60 वर्षीय कैलाश नारायण उर्फ राजू मिश्रा घायल हो गए। अनियंत्रित डंपर ने इसके बाद साइकिल सवार अज्योरी निवासी 65 साल के महावीर को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया।
बेकाबू डंपर ने फिर आगे चल रही कार को टक्कर मारी और सड़क के दूसरी लेन पर पैचवर्क का काम कर रहे पीएनसी के मजदूर को रौंद दिया। उसकी पहचान हमीरपुर जिले के भौली निवासी 30 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है। वह गुरैयनपुर निवासी अपनी बहन के यहां रहता था। वहीं, कार चालक को चोट नहीं आई है।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक उन्नाव जिला के पुरवा थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय राजेंद्र को जमकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के साथ ही राजू और महावीर को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि स्वजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसा करने वाला डंपर कब्जे में है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: विकास दुबे गैंग के बाद दूसरे नंबर का बड़ा गैंग,अवनीश दीक्षित गैंग में 26 सदस्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।