Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: विकास दुबे गैंग के बाद दूसरे नंबर का बड़ा गैंग,अवनीश दीक्षित गैंग में 26 सदस्य

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:52 PM (IST)

    बिकरूकांड का विकास दुबे गैंग के बाद अवनीश दीक्षित गैंग दूसरा सबसे बड़ा कानपुर का गैंग उभरकर सामने आया है। इस गैंग में अब तक 26 सदस्य सामने आए हैं। अब तीन और सदस्य पकड़े गए। रेलबाजार थाना पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    पत्रकार राहुल बाजपेई, रमन गुप्ता और जितेंद्र यादव।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बिकरूकांड के विकास दुबे गैंग के बाद सरे नंबर का सबसे बड़ा गैंग अवनीश दीक्षित का हो गया है। अवनीश के गैंग में पहले 16 सदस्य थे, लेकिन अब 10 और नए नाम जुड़ने से संख्या 26 हो गई। ये गैंग कानपुर का पहला इंटररेंज गैंग-एक पंजीकृत हुआ है, जबकि विकास दुबे का 30 सदस्यों का गैग पंजीकृत हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवनीश गैंग में जुड़े नए नामों में पत्रकार राहुल बाजपेई, रमन गुप्ता और जितेंद्र यादव को रेलबाजार थाना पुलिस ने देर रात सीओडी पुल के पास से गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को जेल भेजा गया।

    कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने 18 दिसंबर 2024 को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष किदवई नगर एच ब्लाक निवासी अवनीश दीक्षित, झांसी के नवाबाद के झोकनबाग निवासी हरेंद्र मसीह, उसके साथी राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जीतेश झा, संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स, अली अब्बास, जितेन्द्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो. वसीम, अखलाख अहमद के खिलाफ गैंग्सटर मुकदमा दर्ज कराया था।

    इसकी जांच पहले किदवई नगर थाने को दी गई थी, लेकिन बाद में जांच रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह को दे दी गई। उन्होंने विवेचना की और 10 नए और नाम प्रकाश में आए, जिन्हें भी अवनीश गैंग में शामिल किया। इनमें चकेरी मंगला विहार निवासी पत्रकार अमन तिवारी, बिरहाना रोड निवासी अभिनव शुक्ला, राहुल बाजपेई, मोती मोहाल निवासी रमन गुप्ता, कारवालो नगर निवासी नितिन दीक्षित, हालसी रोड निवासी जितेन्द्र यादव, विनोद यादव और विजेंद्र यादव, यशोदा नगर निवासी मोहित बाजपेई, किदवई नगर के अजीत सिंह यादव हैं।

    इससे अवनीश का गैंग कानपुर का पहला इंटररेंज गैंग के रूप में पंजीकृत हुआ, जो बिकरूकांड के आरोपित कुख्यात अपराधी विकास दुबे के गैंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा गैंग मना गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालांकि अभी अवनीश दीक्षित के गैंग में और भी कई आरोपितों का नाम शामिल हो सकता है। सभी जोनों में इसकी अधिकारी जांच व समीक्षा कर रहे हैं।

    अवनीश गैंग के नए सदस्यों में राहुल बाजपेई, रमन गुप्ता और जितेन्द्र यादव को सोमवार को रेलबाजार थाना पुलिस ने सीओडी पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी होगी।

    एक हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के प्रयास में गिरफ्तार हुआ था अवनीश

    सिविल लाइन स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ रुपये की कीमत की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर 28 जुलाई 2024 को बवाल हुआ था, जिसमें लेखपाल विपिन कुमार को नजूल की बताते हुए मुख्य साजिशकर्ता झांसी के हरेंद्र मसीह, अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपितों पर कोतवाली थाने में नामजद मुकदमा कराया गया था। उन सभी 13 आरोपितों को जेल हुई थी। इसके बाद विचेचना में तीन नए नाम सामने आए।

    मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर ने हरेंद्र मसीह व अवनीश दीक्षित, राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जीतेश झा, संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स, अली अब्बास, जितेन्द्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो. वसीम, अखलाख अहमद के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में लगाई थी। आरोपितों को डकैती और गिरोह बनाकर कब्जा करने समेत धाराओं का आरोपित बनाया था।