Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में बिजली कटौती से हाहाकार, केस्को का यह दावा निकला खोखला

    Updated: Sun, 18 May 2025 07:40 AM (IST)

    Kanpur Power कानपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से शहरवासी परेशान हैं। केस्को का दावा है कि 23.34 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन शटडाउन और फाल्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    शटडाउन और फाल्ट से परेशान पूरा शहर। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। भयंकर गर्मी में केस्को की बिजली दगा दे रही है। बिजली वितरण कंपनी का दावा है शहर को 23.34 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है, मगर शट डाउन और फाल्ट की वजह से शहर का आधे से ज्यादा हिस्सा भयंकर बिजली कटौती से जूझ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्लों में कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, मगर अफसर कागजी आंकड़ों के सहारे आल इज वेल का दावा करा रहे हैं। एक ओर जहां वीआइपी इलाके जगमग हैं, वहीं आम आदमी के मोहल्लों में रात में अंधेरा और दिन के समय उमस से जूझना मजबूरी बन गई है।

    अगर केस्को के ही दावों की बात करें तो शनिवार को पालीमर उपकेन्द्र के ईमा इंडिया फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन पर पेड़ गिरने के कारण सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक बंद रही। जवाहरपुरम में वीसीबी में फाल्ट होने के कारण दोपहर ढाई बजे से पांच घंटे तक शटडाउन रहा।

    शाम को दोबार इस क्षेत्र में बिजली संकट रहा और इस बार वृद्धाश्रम और नीलगिरी क्षेत्र भी शाम पौने छह बजे से सात बजे तक अंधेेरे में डूबे रहे। इसी तरह से नवीन नगर का स्वराज इंडिया फीडर एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के सुबह सात बजे से सवा घंटे की वजह से बंद रहा।

    आलूमंडी और अफीम कोठी में इनडोर फाल्ट की वजह से दोपहर सवा तीन से साढ़े पांच बजे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा फेथफुलगंज और केशवपुरम में पूर्व नियोजित शटडाउन की वजह से घंटों बिजली गुल रही।

    आज यहां रहेगी बिजली गुल

    केस्को प्रवक्ता के अनुसार, रामजानकी में सुबह साढ़े छह बजे से 11 बजे तक, जमुई गांव में सुबह 11 बजे से साढ़े चार बजे तक, पारले जी फैक्ट्री, नौरैया खेड़ा, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक, ई ब्लाक पालीमर क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक, दादानगर में 60 बी से 35 बी और 112 से 116 ए तक सुबह दस बजे से शाम पांच तक बिजली नहीं आएगी। इस्पातनगर में ई-70 से बी-61 तक के क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी।

    इसे भी पढ़ें- कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक से पड़ोस के जिलों में अलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता; मुर्गी पालकों को जारी किए गए निर्देश

    अभियान चलाकर पकड़े बिजली चोरी

    केस्को ने शनिवार को अभियान चलाकर कई क्षेत्रों में बिजली चोर पकड़े। चमनगंज क्षेत्र में सुबह-सुबह रेड में चार परिसरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। केस्को प्रवक्ता के मुताबिक राशिद पुत्र मो. अजीम, अमजद पुत्र मो. तहसीन काे बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

    शाह आलम उर्फ जानू पुत्र परवेज आलम शानू पुत्र परवेज आलम निवासीगण झाड़ी बाबा को अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग करते पकड़ा गया।

    समाजसेवी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर व्यापरियों के साथ किया प्रदर्शन। संस्था


    अघोषित बिजली कटौती का किया विरोध

    समाजसेवी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर व्यापारियों के साथ विजयनगर में विरोध प्रदर्शन किया। गहमरी ने बताया कि पूरी रात इस क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है। दोपहर में भी कटौती हो रही है। इससे व्यापार चारैपट हो गया है। हालात यह हैं कि इन्वर्टर बैटरी भी काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें चार्ज करने के लायक भी बिजली नहीं आ रही है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में Green Revolution की तैयारी! CM योगी का बड़ा दावा- 2030 तक प्रदेश का हरित आवरण होगा 20%

    यही हल रहा तो व्यापारी केस्को एमडी के कार्यालय में धरना देंगे और अपनी दुकानों की चाबी केस्को एमडी को दे देंगे। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से व्यापारी डा आनंद झा, अमित यादव, दीपू, वीरू, अरविंद आदि मौजूद रहे।