Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक से पड़ोस के जिलों में अलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता; मुर्गी पालकों को जारी किए गए निर्देश

    कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उन्नाव जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पशुपालन विभाग पोल्ट्री फार्मों और नवाबगंज पक्षी विहार में जांच कर रहा है। मुर्गी पालकों को सफाई रखने और संदिग्ध मौतों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन विभाग पूरी तरह से तैयार है।

    By amit mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 17 May 2025 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    पड़ोस में बर्ड फ्लू की दस्तक से जिले में अलर्ट, बढ़ाई सतर्कता

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पशुपालन विभाग की सहायता से चलने वाले सभी पोल्ट्री फार्म, नवाबगंज पक्षी विहार में जांच के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा जिले के करीब 27-28 लघु मुर्गी पालन केंद्रों को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जिले में भी इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इसके लिए सबसे अधिक सतर्कता पोल्ट्री फार्म पर नजर रखी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. महावीर प्रसाद ने बताया कि जिले में सात पोल्ट्री फार्म हैं, जहां पर संचालकों को साफ सफाई रखने के निर्देश देने के साथ ही बिना अनुमति के किसी भी प्रवेश न देने के लिए कहा गया है।

    मुर्गी पालकों को जारी किए गए निर्देश

    उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी मुर्गी पालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी 5-10 की संख्या में मुर्गी मुर्गा की मौत होती हैं तो तत्काल इसकी सूचना दें। वहीं पोल्ट्री फार्म के अंदर प्रवेश से पहले हाथ पैर धुलकर ही अंदर प्रवेश करें।

    उन्होंने बताया कि सभी पोल्ट्री फार्म में हमारी टीम जांच करने के लिए पहुंच रही है। साथ ही पालकों को पूरी सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    सीवीओ ने बताया कि निजी रूप से संचालित मुर्गी पालन केंद्रों को भी इसके लिए सचेत किया गया है। हमारे पास बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। हमारी तैयारी पूरी है। सभी पशु चिकित्साधिकारियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है।