कानपुर में ट्रेन के इंजन में फंसा गोवंश, 37 मिनट तक खड़ी रही कासगंज फर्रुखाबाद एक्सप्रेस
कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही कासगंज फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के पहिए के नीचे बिठूर के मंधना चौकी के पास अचानक एक गोवंशी फंस गया। मंधना पुलिस और जीआरपी ने लगभग 37 मिनट की मशक्कत के बाद उसे निकाला जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से मंधना चौराहे पर जाम लग गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिठूर(कानपुर)। अनवरगंज-कासगंज रेलमार्ग पर मंधना पुलिस चौकी के सामने क्रासिंग के पास कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस के पहियों में गोवंशी फंसकर 100 मीटर तक घिसटा। चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोका। हादसे के कारण ट्रेन 37 मिनट तक खड़ी रही। क्रासिंग बंद होने से एक घंटे तक मंधना चौराहा पर जाम से राहगीर परेशान रहे।
कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। लगभग 3:40 बजे बिठूर क्षेत्र के मंधना चौकी के सामने रेलवे ट्रैक के पास खड़ा गोवंशी ट्रेन के हार्न की आवाज सुनकर भागते समय कोच के नीचे पहिये में फंस गया। ट्रेन में फंसा गोवंशी 100 मीटर तक घिसटा, जिससे ट्रेन पलटते बची व बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन खड़ी होने से क्रासिंग का फाटक बंद करना पड़ा। इससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से कल्याणपुर, रावतपुर, बर्राजपुर व कल्याणपुर स्टेशनों को अलर्ट भेजा गया। उधर, क्रासिंग के दोनों तरफ सड़क पर जाम लगने का असर जीटी रोड तक पहुंचा। इससे राहगीरों को समस्या हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।