Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: HBTU में प्रवेश के लिए अब अंतिम दौर का पंजीकरण, 16 को जारी होगा रिक्त सीटों का विवरण

    By akhilesh tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:54 PM (IST)

    Kanpur Education News हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में प्रवेश के लिए अंतिम दौर का पंजीकरण 17 जुलाई से शुरू होगा। पहले चरण में पंजीकरण कराने वाले छात्रों को काउंसिलिंग के तीन मौके मिल चुके हैं। 16 जुलाई को आंतरिक स्लाइडिंग के बाद रिक्त सीटों का विवरण जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    एचबीटीयू में प्रवेश के लिए अंतिम दौर का पंजीकरण 17 से।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में पहले चरण में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तीन दौर की काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। अब आंतरिक स्लाइडिंग के परिणाम 16 जुलाई को घोषित होंगे। इसके बाद अंतिम दौर के प्रवेश पंजीकरण 17 जुलाई से शुरू कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रवेश पंजीकरण न कर पाने वाले छात्र भी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचबीटीयू के अंतिम दौर प्रवेश प्रक्रिया में वह अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले चरण में प्रवेश पंजीकरण कराया है लेकिन सीट नहीं मिल सकी है। ऐसे छात्रों को पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। अंतिम दौर की प्रवेश प्रक्रिया 12 अगस्त तक संचालित की जाएगी। पहले चरण में पंजीकरण के बाद प्रवेश काउंसिलिंग के तीन चरण आयोजित किए गए हैं। विश्वविद्यालय में बीटेक की कुल 912 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

    विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. ललित कुमार ने बताया कि तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद अब 16 जुलाई को इंटर्नल स्लाइडिंग के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसमें बीटेक की विभिन्न ब्रांच में सीटें खाली होने की उम्मीद है। स्लाइडिंग के बाद खाली होने वाली सीटों पर प्रवेश के लिए ही दूसरी बार पंजीकरण खोला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: डिजिटल इंडिया में बुजुर्गों की पांच बाधाएं, IIT Kanpur ने बताया समाधान

    इसका लाभ वह विद्यार्थी भी उठा सकेंगे जिन्होंने किसी दूसरे संस्थान में प्रवेश की उम्मीद होने के कारण एचबीटीयू में पंजीकरण नहीं कराया था। जिन छात्रों को पहले चरण के पंजीकरण के बाद सीट निरस्त हो गई थी वह भी इस बार पंजीकरण करा सकते हैं लेकिन उन्हें पंजीकरण शुल्क 2500 रुपये देना होगा। जिन अभ्यर्थियों को पहले सीट आवंटित हो चुकी है वह दोबारा पंजीकरण में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Kanpur City की मेजबानी में होगी ग्रैंड मास्टर शतरंज, 172 देश लेंगे हिस्सा

    उन्होंने ने बताया कि 17 से 25 जुलाई तक पंजीकरण और पसंदीदा ब्रांच चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। 26 जुलाई को अंतिम दौर के प्रवेश परिणाम जारी किए जाएंगे। इसके 28 जुलाई से 30 जुलाई तक शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन, फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद भी सीट रिक्त रहती है तो 30 जुलाई को खाली सीटों का ब्यौरा दिया जाएगा। इसके बाद 31 जुलाई को अगले चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। अगर सीटें बचती हैं तो चार से नौ अगस्त और 12 अगस्त को आफलाइन काउंसलिंग कर प्रवेश दिया जाएगा।

    पहले चरण में तीसरे राउंड की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक

    • ब्रांच - ओपनिंग - क्लाेजिंग
    • आईटी-  45034 -  45665
    • प्लास्टिक-  108084-  116872
    • लेदर एंड फैशन टेक्नोलाजी-  119255 -  129362
    • फूड टेक्नोलाजी -  118095 -  128863
    • पेंट टेक्नोलाजी-  87827-  93914
    • सिविल इंजीनियरिंग -  78324-  84199
    • कंप्यूटर साइंस -  38086 -  38086
    • इलेक्ट्रिकल -  59218 -  62055
    • मैकेनिकल-  65073 -  69366
    • केमिकल -  68829-  74704
    • बायोकेमिकल -  105415 -  124936
    • आयल -  106172 -  117596