कानपुर-कबरई Green Highway परियोजना को मिली हरी झंडी, 3700 करोड़ रुपये से बनेगा 112 किलोमीटर लंबा हाईवे
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे परियोजना को मिली डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की मंजूरी 112 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के निर्माण से कानपुर-सागर मार्ग पर वाहनों का बोझ कम होगा और सड़क हादसों में कमी आएगी। करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हाईवे से बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कानपुर-सागर मार्ग पर वाहनों को बोझ भी कम हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की स्वीकृति केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने प्रदान कर दी है। इससे पहले एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अलाइमेंट को स्वीकृति प्रदान की गई थी। कानपुर से कबरई तक बनने वाले फोरलेन ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट 112 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण में लगभग 3700 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट खर्च होगा।
केंद्रीय परिवहन सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों के बाद इस कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे निर्माण की रूपरेखा तैयार होने लगी है। ग्रीन हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा जिले के 96 गांव की सीमाओं से होकर गुजरेगा। इस हाईवे के बनने से कानपुर-सागर मार्ग पर वाहनों को बोझ भी कम हो जाएगा।
इसके साथ ही सड़क हादसों में कमी आएगी। करीब एक माह पूर्व कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे का अलाइमेंट स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया था, मंत्रालय ने स्वीकृति देने से पूर्व एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अनापत्ति ली थी। गुरूवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने हाईवे निर्माण के डीपीआर बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की कमेटी ने डीपीआर बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी। -जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी रोपवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 15 किलो तक सामान ले जा सकेंगे निशुल्क
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे के अलाइमेंट प्रस्ताव को एनजीपी ने स्वीकृति के बाद केंद्रीय परिवहन सड़क मंत्रालय की कमेटी के पास भेजा गया था। कमेटी ने प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डीपीआर बनने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। -अमन रोहिल्ला, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
ग्रीन हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगा। वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के समानांतर महोबा जिले के कबरई तक ग्रीन हाइवे बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद से लगातार इस हाईवे के निर्माण कराने की मांग हो रही है। महोबा जनपद से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए भोपाल से मुंबई को यह हाईवे जोड़ेगा। ग्रीन हाईवे का डीपीआर तैयार करने का काम हैदराबाद की कंपनी एसेन इंफ्रा को सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।