Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कानपुर में आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार; 23.29 लाख रुपये बरामद

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 12:42 PM (IST)

    कानपुर में आईपीएल सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की स्वाट और सर्विलांस टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों से 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 23.39 लाख रुपये नकद काफी संख्या में मोबाइल लैपटाप और अन्य सामान बरामद हुआ है। सट्टेबाज ओला वैट99 बैटिंग एप और डायमंडएक्सचेंज99 एप के जरिए सट्टा खेल रहे थे।

    Hero Image
    कानपुर में पुलिस की गिरफ्त में सट्टेबाज। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइपीएल सीजन शुरू होते ही शहर में जगह-जगह सट्टेबाजों के ठिकानों पर दांव लगने लगे हैं। सट्टेबाज विभिन्न एप के जरिए सट्टा खेल रहे और खिला रहे हैं। ऐसे ही सट्टेबाजों के दो गिरोह को क्राइम ब्रांच की स्वाट और सर्विलांस टीम ने गुरुवार रात बिठूर के नारामऊ स्थित एक मकान से 10 सट्टेबाज और सेन पश्चिम पारा के आदर्श नगर स्थित कमरे से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के पास से करीब 23.39 लाख रुपये नकद, काफी संख्या में मोबाइल, लैपटाप व अन्य माल बरामद हुआ। ये लोग ओला वैट99 बैटिंग एप और डायमंडएक्सचेंज99 एप के जरिए सट्टा खेल रहे और खिला रहे थे। सट्टेबाज पुलिस से बचने के लिए हर दो माह अपना ठिकाना भी बदल देते हैं। एक गिरोह के तार दुबई समेत कई देशों से जुड़े मिले हैं। टीम को कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। सभी 15 सट्टेबाजों के खिलाफ थानों में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

    डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में सट्टेबाजों के एक गिरोह के बारे में कुछ सुराग मिल रहे थे, जिसमें एसीपी चकेरी सुमित रामटेके और सेंट्रल जोन की सर्विलांस व बिठूर थाने की टीम लगी थी। देर रात टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नारामऊ में अमन तिवारी उर्फ मून के मकान में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। टीम ने दबिश देकर मकान के एक कमरे से 10 लोगों को पकड़ा।

    इसे भी पढ़ें- कानपुर-कबरई Green Highway परियोजना को मिली हरी झंडी, 3700 करोड़ रुपये से बनेगा 112 किलोमीटर लंबा हाईवे

    बिठूर में पकड़े सट्टेबाजों से बरामद सामान और पैसा। जागरण


    सभी कोलकाता नाइट राइडर्स व हैदराबाद के बीच हो रहा मैच में सट्टा लगा रहे थे। आरोपितों के मोबाइल पर ओला वैट99 बैटिंग एप और डायमंडएक्सचेंज99 एप डाउनलोड था, जिसके जरिए ही सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपितों ने अपना नाम काकादेव पी ब्लाक पुरानी बस्ती निवासी मो. इमरान,मो. रहीम उर्फ अयाज, रावतपुर रोशन नगर निवासी आमिर खान, इरफान खान उर्फ बब्लू, नारामऊ के तैय्यब अहमद,जनाब अली, मसवानपुर चूड़ीवाली गली निवासी मो. इरफान, मंधना होरा बांगर निवासी गौरव द्विवेदी उर्फ गोरे, आवास विकास अशोक वाटिका निवासी इरशाद अहमद, रावतपुर शिवपुरी निवासी रजी खान बताया।

    टीम ने आरोपितों के पास से 1661500 रुपये, 13 एंड्रायड मोबाइल 13, 11 कीपैड मोबाइल, एक लैपटाप, एक कैलकुलेटर, पांच चेकबुक, छह पासबुक, एक प्लेटिनम कार्ड, एक पासपोर्ट, पांच नोटबुक, छह रजिस्ट्री के पेपर बरामद हुए।

    वहीं, डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर ओरियारा स्थित एक मकान से पांच सट्टेबाजों को आइपीएल मैच में सट्टा खेलते और खिलाते दबोचा।

    बिठूर में आईपीएल में सट्ठा खेलने व खिलाने के आरोप में पकड़े गए आरोपित ( बाएं से ) अमीर, तैयब, इमरान, इरफान, इरफान और निसार अहमद। जागरण


    उन्होंने अपना नाम मध्य प्रदेश के दतिया महादेव पकौदिया निवासी अमित उर्फ गोपाल सोनी, दीनदयालपुरम निवासी रोहित कुमार, ओरियारा निवासी विजय, रामबाग निवासी सौरभ मतानी और जूही परमपुरवा निवासी संदीप साहू बताया उनके पास से 6.78 लाख रुपये, दो लैपटाप, नौ कीपैड मोबाइल, 10 एंड्रायड मोबाइल, एक कैलकुलेटर, एक फोन रिसीव व रिकार्ड करने वाला, इलेक्ट्रानिक डिवाइड हैडफोन, सट्टे के लिए कागज व रजिस्टर और एक स्कूटी बरामद की है।

    इसे भी पढ़ें- कानपुर में हिट एंड रन: रेस लगा रहे कार सवारों ने बाइक सवार को कुचला, मौत; CCTV में कैद हुई घटना

    सट्टेबाजों के तार दुबई और अन्य कई देशों से जुड़े मिलने के साक्ष्य मिले हैं, जिनपर टीम काम कर रही है।आरोपितों से बरामद मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी निकाली जा रही है। फिलहाल सभी को शुक्रवार को जेल भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner