कानपुर में हिट एंड रन: रेस लगा रहे कार सवारों ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुई घटना
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार देर रात hit and Run Case कानपुर में रेस लगा रही कारों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार टक्कर मारती दिख रही है। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर में शुक्रवार देर रात रेस लगा रहे कार सवारों ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण की थी कार बंफर और नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ी और बाइक सवार युवक कई फिट हवा में उछलकर नीचे आ गिरा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना का सीसी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार टक्कर मारती दिख रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपित को मौके पर बुलाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं आया। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी है।
कानपुर में हिट एंड रन, CCTV में कैद हुई घटना pic.twitter.com/VTLazOwURr
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) April 5, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11 बजकर चार मिनट पर संजय वन पुलिस चौकी के पास से बीएमडब्लू कार व सफेद रंग की इनोवा कार राष्ट्रीय इंटर कालेज की ओर मुड़ीं। दोनों की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक थी।
घटना के बाद क्षतिग्रस्त बाइक। जागरण
इसे भी पढ़ें- यूपी में एंटी करप्शन टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार
उदयविला गेस्ट हाउस से आगे बढ़ते ही राष्ट्रीय कालेज के सामने जा रहे बाइक सवार को इनोवा ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार हवा में कई फिट उछलने के बाद सड़क पर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया। अल्कजार कार में चालक कबीर सो रहा था। धमक सुन उसकी नींद खुली तो कारों को भागते हुए देखा। नीचे उतर कर आया तो लहुलूहान हालत में बाइक सवार उसकी कार के नीचे पड़ा हुआ था। बकि उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- कानपुर में फायरिंग के आरोपित ने थाने के अंदर गला रेता, हालत गंभीर; शख्स पर दर्ज है आधा दर्जन से अधिक मुकदमें
स्थानीय लोगों की सूचना पर किदवई नगर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की बाइक से पुलिस को जो आरसी मिली है उसके आधार पर उसका नाम दीपक पुत्र चुन्नालाल और सचेंडी के रैकेपुर का पता सामने आया है। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी कि मरने वाला व्यक्ति दीपक ही है। घटनास्थल पर गिरी कार की नंबर प्लेट से पुलिस ने जांच की तो इनाेवा कार गल्लामंडी निवासी गोपाल बाजपेई की निकली।
किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार राम ने बताया कि तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत हुई है। घटनास्थल पर कार की नंबर प्लेट मिली है आरोपित कार सवार को बुलाया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फुटेज में रेस लगाने की बात सामने आई है इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।