Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एंटी करप्शन टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:45 PM (IST)

    एंटी करप्शन टीम ने जिलापूर्ति कार्यालय के वाणिज्य सहायक निरीक्षक हिमांशु गुप्ता को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा। उसने एफसीआइ से कोटेदार की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदार से किलोमीटर की फीडिंग के नाम पर घूस मांगी थी। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम आज उसे लखनऊ ले जाएगी।

    Hero Image
    एंटी करप्शन टीम ने जिलापूर्ति कार्यालय के सीएआइ को घूस लेते दबोचा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। एंटी करप्शन की टीम ने जिलापूर्ति कार्यालय के वाणिज्य सहायक निरीक्षक (सीएआइ) को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा। उसने एफसीआइ से कोटेदार की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदार से किलोमीटर की फीडिंग के नाम पर घूस मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि ठेकेदार अभिषेक श्रीवास्तव को एफसीआइ से कोटेदार की दुकानों में खाद्यान पहुंचाने का ठेका मिला है। वह माह में दो बार खाद्यान कोटेदार के यहां पहुंचाते हैं, जिसे पहुंचाने में दूरी के आधार पर ही उनका भुगतान होता है।

    उन्होंने भुगतान के लिए जिलापूर्ति कार्यालय के वाणिज्य सहायक निरीक्षक हिमांशु गुप्ता को किलोमीटर फीड करने के लिए सूची दी थी, लेकिन पहले तो वह टालमटोल करने लगे।

    इसके बाद उन्होंने बताया कि इस काम के लिए शुल्क लगता है, जो पूरे स्टाफ को बंटता है। पूछने पर एक लाख रुपये की मांग की। उन्होंने देने से मना कर दिया। कुछ दिन बाद हिमांशु ने उनसे कहा कि उनका हिस्सा 10 हजार दे दो तो किलोमीटर की फीडिंग कर देंगे। बाकी का वे लोग खुद समझें। ठेकेदार ने उसकी भ्रष्टाचारी देख उसे पकड़वाने का निर्णय लिया और एंटी करप्शन युनिट के कार्यालय में आकर शिकायत की।

    उन्होंने जिलािधिकारी को पूरा प्रकरण बताया और उनसे कार्यवाही के दौरान गवाह के रूप में दो कर्मचारी मांगे। उन्होंने डीआइओएस कार्यालय से दो कर्मचारी नियुक्त कर दिए। इसके बाद ठेकेदार के 10 हजार रुपये, जो 500-500 के नोट थे। उसमें केमिकल पाउडर लगा दिया गया था, जिससे अगर जिस व्यक्ति ने उन नोटों को हाथ में लिया तो उसके हाथ में वह पाउडर लग जाएगा और पानी में हाथ धुलने पर गुलाबी रंग का पानी हो जाएगा।

    इसके बाद उन नोटों को ठेकेदार के जरिए जिलापूर्ति कार्यालय भेजा और उसके पीछे वह इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा व दो गवाह के रूप में नियुक्त कर्मचारी निगरानी करने लगे। जैसे ही ठेकेदार ने हिमांशु गुप्ता को रुपये दिए तो उसने नोटों को लेकर अपने काउंटर के नीचे रख लिए। तभी उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया। उसे कोतवाली थाने लाया गया और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। गुरुवार को उनकी टीम उसे लखनऊ कोर्ट लेकर जाएगी।

    दो माह पहले संबद्ध किया गया था

    एंटी करप्शन द्वारा पकड़ा गया वाणिज्य सहायक निरीक्षक हिमांशु गुप्ता उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम से दो माह पहले जिलापूर्ति कार्यालय में संबद्ध किया गया था। वह बर्रा दो का रहने वाला है। उसको राशन ले जाने वाले वाहनों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बीच उसने ठेकेदारों से वसूली शुरू कर दी।

    इसे भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सैकड़ों लोगों को टैंट लगाकर दी दावत, SSP की सख्त चेतावनी को किया नजरअंदाज