IND A vs AUS A: ग्रीन पार्क स्टेडयिम में डे-नाइट वनडे मैच के लिए 20570 दर्शक क्षमता को हरी झंडी
ग्रीन पार्क स्टेडियम में आगामी डे-नाइट वनडे मैचों के लिए पीडब्ल्यूडी ने दर्शक क्षमता घटा दी है। अब केवल 20570 दर्शक ही मैच देख पाएंगे। सी बालकनी और स्टाल की क्षमता भी आधी कर दी गई है। टिकटों की बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी जिसकी कीमत 100 से 499 रुपये तक होगी। यह फैसला स्टेडियम की जर्जर स्थिति के कारण लिया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज होनी है। स्टेडियम में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होने वाले तीन डे-नाइट वनडे मैच में 20570 क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में आकर मैच का रोमांच देख सकेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम में सी बालकनी की 4800 और सी स्टाल की 5500 दर्शक क्षमता का 50 प्रतिशत ही प्रयोग किया जाएगा।
शनिवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने सी बालकनी और स्टाल के साथ स्टेडियम की सभी दीर्घाओं की भार क्षमता का निरीक्षण करने के बाद उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को कुल दर्शक क्षमता 30135 का करीब 70 प्रतिशत ही प्रयोग करने की अनुमति दी है। जर्जर होने के कारण पीडब्ल्यूडी की टीम स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के करीब 30 प्रतिशत पर रोक लगाई है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने शनिवार को मैच की तैयारियों को लेकर डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब पीडब्ल्यूडी की ओर से 20570 दर्शक क्षमता फाइनल हो गई है। अब डीएम से मिलकर अन्य विभाग के तालमेल से होने वाले कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस बार भी सी बालकनी और स्टाल की भार क्षमता के आधार पर 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसलिए इन गैलरी के सीमित टिकट की बिक्री की जाएगी।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तरह ही इस बार भी गैलरी की दर्शक क्षमता को आधा किया गया है। मैच के टिकट 100 से लेकर 499 रुपये तक होंगे। इसकी शुरुआत शहर के 10 स्थानों पर लगने वाले काउंटर और बुक माय शो के जरिये 23 सितंबर से शुरू की जाएगी।
- स्टेडियम की दीर्घा कुल दर्शक क्षमता मैच में प्रयोग होने वाली दर्शक क्षमता
- पवेलियन बालकनी 1455 1000
- पवेलियन ग्राउंड 1185 900
- ए बालकनी 1504 1200
- ए ग्राउंड 1269 1000
- बी गर्ल्स 136 80
- बी जनरल 2082 2300
- सी बालकनी 4800 2400
- सी स्टाल 5500 2750
- डी चेयर 725 400
- ई पब्लिक 2500 1500
- वीआइपी गैलरी 2677 2400
- डायरेक्टर 2872 2500
- डायरेक्टर बाक्स 104 80
- ओल्ड पवेलियन बाक्स 126 90
- वीआइवी बाक्स 96 70
- न्यू प्लेयर पवेलियन प्रथम तल 350 300
- न्यू प्लेयर पवेलियन द्वितीय तल 1254 1000
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई की बांका से गर्दन काट दी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।